Spread the love

सीहोर । सीहोर शहर के कस्बा निवासी श्री फहीम के बेटे मुस्तफा जन्म से ही सीटीईवी नामक बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ है। सहायक उपकरण की मदद से अब नन्हा मुस्तफा आसानी से चल सकेगा। फहीम द्वारा अपने बेटे मुस्तफा का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। जिला चिकित्सालय के डीईआईसी में उपचार के बाद जन्मजात विकृति के चलते मुस्तफा को जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र में रेफर किया गया।

जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए मुस्तफा का पंजीयन कर उसके पैरों का नाप लिया गया एवं केंद्र के विशेषज्ञ आर्थोसिस्ट टेक्नीशियन द्वारा एएफओ एकल फुट आर्थोसिस नामक सहायक उपकरण बनाकर उन्हें प्रदान किया गया। मुस्तफा को सहायक उपकरण संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत ने प्रदान किया। फहीम ने कहा कि सहायक उपकरण की मदद से अब मेरा बच्चा चल फिर सकेगा। मुस्तफा को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए फहीम ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।  

You missed

error: Content is protected !!