Spread the love

आष्टा । कुशवाह समाज का पुरातन काल से प्रकृति से जुडाव हैं। कुशवाह जाति के त्यौहार एवं परम्परायें भी प्रकृति के समीप रहती हैं। हमारे बहुसंख्यक परिवार आज भी कृषि एवं बागवानी पर निर्भर होकर जीवनयापन करते हैं, परंतु समय के परिवर्तन के साथ हमारे समाज को भी शिक्षा एवं कुरितियों के उन्मूलन की दिशा में बढचढ़कर काम करने की आवश्यकता हैं। रचनात्मक कार्यो से ही समाज को आगे बढाया जा सकता हैं। समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार की आवश्यकता हैं तथा जो निर्धन एवं गरीब परिवार के प्रतिभावना छात्र छात्रायें हैं उन्हे उचित केरियर मार्गदर्शन एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने की आवश्यकता हैं।

शासन की कई लोक कल्याणकारी योजनाऐं हैं परंतु इन योजनाओ की जानकारी आमजन को नही होने से इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन, निर्धन कन्याओं के निशुल्क विवाह एवं परिचय सम्मलेन समय समय पर होते रहना चाहिए, उक्त आशय के उद्गार कुशवाह समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह ने ग्राम नानकपुर में समाजजन् द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। समाजजन् ने निर्धन कन्या परिवार की कन्याओं के निशुल्क विवाह का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच हुकुमचंद कुशवाह, पटेल नाथू सिंह कुशवाह, किशोरीलाल कुशवाह, कन्हैयालाल कुशवाह, मोहनलाल कुशवाह पूर्व सरपंच, दलकिशोर कुशवाह पटेल, प्रकाश कुशवाह मामा, किशन कुशवाह, मदनलाल कुशवाह पटेल, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, अमरचंद कुशवाह, राजाराम कुशवाह, प्रेमचंद कुशवाह, मांगीलाल कुशवाह, हेमराज कुशवाह, रवि कुशवाह, राहुल कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह जिम संचालक, जगदीश कुशवाह, अनिल कुशवाह, बालचंद कुशवाह, सुनील परमार, गोरीशंकर कुशवाह, सतनारायण कुशवाह, ठाकुरप्रसाद कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह, हजारीलाल कुशवाह, मोहनलाल कुशवाह, राकेश कुशवाह, विष्णु कुशवाह, हीरा कुशवाह आदि मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!