
आष्टा। 12 मई की रात्रि में पार्वती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा डाक में दलित समाज की एक बारात ग्राम के प्रमुख मार्ग से निकल रही थी तभी कई लोगों ने उक्त बरात को उक्त मार्ग से निकलने से रोका रोका तथा विवाद कर बारात को उक्त मार्ग से रोकने में जुटे,बारात में जो डीजे में बज रहा था उसे भी बन्द कराने लगे। इस को लेकर विवाद की स्थिति बनी। पुलिस को सूचना मिलते ही पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस की उपस्थिति में उक्त मार्ग से बारात को निकाला गया। पीड़ित पक्ष कैलाश चंद्र आत्मज मन्दरूप सिंह मालवीय उम्र 50 वर्ष निवासी बरखेड़ा डाक की रिपोर्ट पर पार्वती थाना पुलिस ने ग्राम बरखेड़ा डाक निवासी

फजल,वारिश,शाहरुख,शाकिर,शाहरुख़, इकबाल एवं के खिलाफ धारा 341, 294, 506, 34 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया। पार्वती थाना पुलिस ने इन सभी को धारा 151 के तहत भी एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से इन सभी को जेल भेज दिया गया। पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने बताया कि 12 मई की रात को जैसे ही सूचना मिली पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दिन ग्राम कोठरी से पवन की बारात बरखेड़ा डाक ग्राम आई थी रात्रि में जब बारात का प्रोसेशन निकल रहा था तब रास्ते मे उक्त बारात को निकलने से रोकने को लेकर विवाद की सूचना पर पुलिस तत्काल मोके पर पहुची ओर कार्यवाही की।
