
सीहोर। पुलिस अधीक्षक श्री मयंकअवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश कुमार गर्ग सीहोर के दिशा निर्देशन में यातायात नियमों की जागरूकता एवं महिला अपराधों की रोकथाम तथा सजगता, स्वस्थ समाज की अवधारणा के परिदृश्य में आज उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत महिला थाना एवं सूबेदार प्राची राजपूत थाना प्रभारी यातायात द्वारा ग्लोबल इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।


इस अवसर पर उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत द्वारा महिला अपराधों के प्रति सजगता बरतने, गुड टच, बैड टच आदि के बारे में जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को अपराधों से सजग रहने के बारे में बताया तथा वर्तमान युग में साइबर से होने वाले फ्रॉड आदि की भी जानकारी दी गई।


वहीं दूसरी ओर सूबेदार प्राची राजपूत द्वारा यातायात नियमों का पालन करने एवं यातायात नियमों के पालन से दुर्घटनाओं में किस तरह कमी लाई जा सकती है, के संबंध में व्याख्यान दिया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं से बिना लाइसेंस वाहन ना चलाने तथा लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट संचालक एवं गणित विषय के शिक्षक अजीम सहित महिला एवं यातायात थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।

