Spread the love

आष्टा। नगर की किला घाटी पर गत दिवस दिन दहाड़े हुई चैन लूट की घटना के बाद पुलिस को उसकी कड़ी मेहनत के बाद आज बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने महिला के गले से चेन लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 हजार रुपये जो लूटी चेन बेचने से प्राप्त हुए थे जप्त किये है। पुलिस ने बताया की फरियादिया रंजना रावत पति महेन्द्र रावत उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्रमांक 18, सांई कालोनी आष्टा ने दिनांक 27/11/21 को थाना उपस्थित आकर थाना पर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 27/11/ 20 को साय 03 बज कर 45 बजे के करीबन मै व जेठानी किरण रावत अपनी ननन्द के घर किला आष्टा के लिये निकले थे तभी सुनहरी दरवाजा के पास अन्दर पहुचे ही थे कि सामने से एक मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति आये और मेरी गले की सोने कि चैन खीचकर ले गये घटना पर से थाना आष्टा पर लुट का अपराध पंजीबद् किया गया था।

मामले मे अनुसन्धान के दौरान कार्यवाही करते हुये दो आरोपी गिरफ्तार कर आरोपीयो से 10 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया गया जो आरोपीयो द्वारा चैन को बेचने के बाद प्राप्त किया गया था। जिसके बाद आरोपीयो को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था ।यह आरोपी पुर्व मे भी इस प्रकार की कई लुट की वारदातो मे सीहोर आष्टा,बैरागढ,शुजालपुर आदि जगह पर नामजद है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
01.ऐहजाज खान पिता शेहजाद खान उम्र 32 साल निवासी ग्राम मोलगा थाना मण्डी जिला
सीहोर, 2 अहमद पिता सुबान खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुगिसपुर थाना मण्डी जिला सीहोर है। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा गठीत टीम जिनका सराहनीय कार्य रहा। अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन मे अनु विभागीय अधिकारी आष्टा मोहन सारवान के नेत्रत्व मे थाना प्रभारी आष्टा अनिल कुमार यादव ,उनि रामबाबू राठौर एएसआईं गुलाबसिह ,आर 739 शैलेन्द्र ,आर 126 जितेन्द्र, मआर 777 सोनम मिश्रा ,आर 230 शिवराज,आर 09 हरिओम की अहम भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!