आष्टा। शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कायक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.के. तेजराज द्वारा देश के क्रान्तिकारियों को याद करते हुए इनके द्वारा आजादी में दिये गये विशिष्ट योगदान का विवरण, उनका जीवन-परिचय’’ बताया सभी को अवगत कराया। सभी विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय के परिसर को हमेशा साफ स्वच्छता रखने का लक्ष्य रखा गया। आज विद्यार्थियों ने वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग प्रदान किया।
इसके पश्चात महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक गोष्ठी का अयोजन किया गया, जिसका विषय था ’’महात्मा गांधी कृतिव्य व व्यक्तिव्व’’ जिसमें विद्यार्थियां ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अमृत महोत्सव के इसी क्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक मुक्त संस्था एवं नगर हेतु एक जागरूकता कार्यक्रय आयोजित किया गया। दुकानों एवं फल ठेले वालो को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ व योग संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान का आयोजन एवं विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त सभी आयोजनों में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई प्रभारी डॉ. ललिता राय एवं छात्र इकाई प्रभारी श्री विनोद पाटीदार का विशेष योगदान रहा।