सीहोर। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ लेकर सबके विकास में बिना रुके,बिना थके दिनरात कार्य कर भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को साकार कर रहे है। पहले मोदी जी ने कहा था सबका साथ सबका विकास,उसके बाद उन्होंने सबका विश्वास जोड़ा ओर अब 15 अगस्त को इसमें उन्होंने सबका प्रयास जोड़ते हुए कहा की अगर में अकेला चला तो देश केवल एक कदम आगे बढ़ेगा और अगर देश के 135 करोड़ लोग साथ चलेंगे तो देश 135 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा।
उक्त उदगार सीहोर जिला भाजपा द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जन गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मप्र भाजपा के सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहे। श्री पटेल ने अपने उद्बोधन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के सीएम से भारत के प्रधानमंत्री पद तक के 20 वर्ष के सफर में उनके उन कार्यो,योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा की
2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही मोदी जी का राजनीतिक सफर शुरू हुआ इस सफर के दौरान वर्ष 2003 में वाइब्रेंट गुजरात के दौरान 76 एमओयू साइन हुए जिससे 14 बिलियन डालर का निवेश गुजरात में हुआ। वर्ष 2004 में बालिका शिक्षा योजना लागू की गई जिसे पूरे देश मे समर्थन मिला। 2005 में बेटी बचाओ, 2006 में ज्योति ग्राम योजना लागू की गई थी जिसमें गुजरात के 18065 ग्रामों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई।
2007 में सबसे लंबे समय सीएम का कार्यकाल गुजरात मे नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज है। वे 5 साल और 8 महीने तक मुख्यमंत्री रहे जबकि इसके पूर्व गुजरात मे 47 साल में 14 मुख्यमंत्रियों ने पदभार संभाला था। वर्ष 2008 नैनो कार जो रतन टाटा का एक सपना था वह गुजरात में आया और नैनो कार यहां पर बनना शुरू हुई। जिसकी पूरे देश मे चर्चा हुई थी। 2009 में ई-ग्राम योजना गुजरात मे शुरू की गई जिसके अंतर्गत गुजरात के 13693 पंचायते ऑनलाइन जुड़ी।
2010 में गुजरात के 50 साल का इतिहास एक 90 किलो के कैप्सूल में दर्ज किया गया। 2011 में सद्भावना मिशन प्रारंभ हुआ। 13 सितम्बर 2013 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वर्ष 2014 की 26 मई को उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 2015 में 177 देशों ने योग को अपनाया। 2017 में एक देश एक कर जीएसटी लागू किया गया। 2818 में स्टैचू आफ यूनिटी विश्व की सबसे बड़ी लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का निर्माण कराया देश को समर्पित की। 2019 में नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
2020 में जिसका पूरे देश को एक सपना था राम मंदिर का निर्माण उसका भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम बनने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक मुख्यमंत्री काल में एवं प्रधानमंत्री कार्य में जितनी भी योजनाएं बनाई उन सब के पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय सपना साकार होते हुए नजर आता है।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के कार्यो से देश का नाम विश्व मे ऊंचा किया है। आज विश्व की निगाह हमारी ओर है। इस अवसर पर आज मुख्य वक्ता श्री पाटिल ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनसे भी जाना की आपको मोदी जी के कौन से कार्य,उनकी कौनसी योजना,उनका कार्य करने के तरीके आदि में से क्या अच्छा लगता है सुना और जाना।
गोष्ठी में उपस्थित नरेंद्र राजपूत, बरखा वर्मा, गोपाल सोनी,कल्याणसिंह ठाकुर,मानसिंह पंवार,बाबूलाल पटेल,सुशील संचेती, सुनीता राठौर, नवदीप कौर,शंकरलाल शर्मा,सन्नी सरदार,संध्या बजाज, तारा कटारिया,आदि ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सीएम से लेकर पीएम तक के 20 वर्षों के राजनीतिक सफर में जो कार्य,उनके काम करने का तरीका अच्छा लगा
उनकी सरकार की जो योजनाए अच्छी लगी,उनके जीवन से जुड़े जो वाकिये अच्छे लगे उन सबको प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शेयर किये। इसके पूर्व इछावर विधायक करणसिंह वर्मा, श्रीमती रीना मिश्रा,नवदीप कोर,नरेश मेवाड़ा, बाबूलाल पटेल ने अपनी बात रखी, गीत प्रस्तुत किए। आयोजित प्रबुद्ध जन गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया इस दौरान जिले के विधायक गण करणसिंह वर्मा,सुदेश राय, रघुनाथसिंह मालवीय,सीताराम यादव,दामोदर राय,भूपेन्द्र सिसोदिया,नरेश मेवाड़ा उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,राजकुमार गुप्ता,प्रिंस राठौर,सुशील संचेती,पंकज गुप्ता,हृदेश राठौर,उमेश शर्मा,संतोष राठौर ने किया। कार्यक्रम में जिला भाजपा,नगर भाजपा,महिला मोर्चा,अन्य सभी मोर्चे प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता,प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। के सभी पधारे सभी अतिथियों का सुहागमल मेवाड़ा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने किया