Spread the love

आष्टा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उनके आदर्श आज पूरी दुनिया में प्रासंगिक है। उनके आदर्शों को हम भारतीय ही नहीं पूरा विश्व मानता है। महात्मा गांधी का जीवन प्रेरणादाई रहा है। हमारा परम सौभाग्य है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार इस भारत की पावन धरा से होते हुए पूरे विश्व में फैले और लोग आज इसका अनुसरण कर रहे हैं।


उक्त बातें 5 अक्टूबर को गांधी जयंती पखवाड़े के तहत इनरव्हील क्लब आष्टा 304 अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव ने शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नजरगंज में छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे।


शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नजरगंज आष्टा में बच्चों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिए गए और सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

सभी को प्रमाण पत्र देने का उद्देश्य छात्राओं को प्रोत्साहित करना था। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के साथ ही सभी बच्चों को साफ – सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया और हाथ धुलाई का महत्व बताया और मास्क वितरित किये।

“शिक्षण सामग्री क भेंट की”
श्रीमती जाधव ने बताया कि इस अवसर पर उक्त विद्यालय की करीब 50 छात्राओं को उनकी पढ़ाई – लिखाई में जरूरत की वस्तु स्लेट, कलम के पैकेट,चॉक ,कॉपी, पेन पेंसिल सेट,इनरव्हील ब्रांडिंग के साथ और फल इत्यादि दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका कल्पना मित्तल,किरण माथुर, इनरव्हील क्लब सचिव सरोज पालीवाल ,कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी, सुनीता सोनी, जयश्री शर्मा, पदमा कासलीवाल, सुधा सेठिया आदि उपस्थित रही।

You missed

error: Content is protected !!