आष्टा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली,द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेंस कार्यक्रम’’ अंतर्गत विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री रामानंद चंद के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति,आष्टा
अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन आज 06 अक्टूबर 21 बुधवार को को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन स्थानीय बस स्टैण्ड आष्टा पर किया। विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम में उपस्थित श्री मनोज कुमार भाटी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आष्टा द्वारा विधिक साक्षरता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के विषय में उपस्तिथ चालक, परिचालकों,नागरिको,व्यापारियों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि
यातायात के प्रति सुरक्षा सजग हेतु कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जैसेः- हेलमेट सुरक्षा हेतु पहनना, ड्रायविंग लाइसेंस, वाहन का बीमा, वाहन से संबंधित अन्य आवश्यक दस्तावेज को साथ रखना, साथ ही उन्होंने कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के संबंध में भी सभी को जानकारी दे कर जागरूक किया।
तहसील विधिक सेवा समिति,आष्टा की सुश्री प्रिया एदलाबादकर, सहायक ग्रेड-3 ने भी विधिक सहायता एवं अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी दी। उक्त शिविर का संचालन दिनेश कुमार सिसोदिया ने किया।
विधिक साक्षरता शिविर में यातायात पुलिस के मनोहरसिंह राठौर,कमलेश राय प्रधान आरक्षक पुलिस चौकी आष्टा, एवं पुलिस चौकी स्टाॅफ जन सामान्य नागरिक उपस्थित रहे। दिनेश कुमार सिसोदिया द्वारा शिविर में शामिल हुए सभी जन सामान्य का आभार व्यक्त किया।