आष्टा। 1 सप्ताह पूर्व हिंदू संगठन बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष कालू सोनी के नेतृत्व में पार्वती थाना अंतर्गत आने वाले इंदौर भोपाल हाईवे पर खड़ी जोड़ के पास से मवेशियों से भरे तीन ट्रक जो कुछ सरपंचों द्वारा दिये गये लेटर की आड़ में सेंधवा जा रहे थे को पकड़ा गया था। इन तीनो ट्रकों में मवेशी भरी थी। मौके पर खुद पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाघव भी पहुचे थे।
जो ट्रक पकड़े थे जिन्हें बाद में पुलिस ने अवंतिपुर बड़ोदिया की गल्ला मंडी में खाली कराए गए थे, लेकिन पकड़े इन तीनों ट्रकों पर पार्वती थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर लगातार हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। आज फिर हिंदू संगठनों ने पार्वती थाने पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। तहसील पहुचे हिंदू संगठन के नागरिकों ने आज पार्वती थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा पार्वती थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
उनका आरोप है कि 7 दिन बीत जाने के बाद भी जिन ट्रकों में उक्त मवेशिया कुछ पंचायतों के सरपंचों की मेहरबानी से एवं पार्वती थाना पुलिस के आशीर्वाद से क्योकि लेटर पर पार्वती थाना पुलिस ने अपने थाने की सील लगा कर एक तरह से मवेशियो के परिवहन कार्य मे अपना संरक्षण प्रदान किया था। उक्त ट्रक में भरी मवेशिया सेंधवा के पास जा रही थी। पकड़े जाने के बाद उन्हें अवंतीपुर बड़ोदिया की गल्ला मंडी में खाली की गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा जिन ट्रकों में यह मवेशीया ले जाई जा रही थी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर हिंदू संगठन लगातार प्रश्न खड़े कर रहे है। इस मुद्दे को लेकर अभी तक हिन्दू संगठन दो बार ज्ञापन सौंप चुका है। पूर्व में सौपे गए ज्ञापन में 7 दिनों की चेतावनी प्रशासन और पुलिस को दी थी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
आज हिंदू संगठन ने चेतावनी दी है कि 2 दिन में अगर उक्त ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आष्टा नगर बंद जैसा कदम उठाने के लिए हिंदू समाज मजबूर होगा। देखना है पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी इस मामले को कब तक संज्ञान में लेते हैं.? इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक श्याम सिंह सिसोदिया, पारसमल सिंघवी, राजेंद्र सोलंकी, अनिल मालवीय, रवि सोनी, गुरूचरण परमार, रामभरोस वर्मा, योगेंद्र परमार, कालू सोनी, सुरेश सुराणा, सुरेश जैन, दीपक राठौर, सोनू राठौर, अरूण मालवीय, जयप्रकाश राठौर, शुभम सोनी, नीरज जैन, आदेश शर्मा, रूपेश राठौर, विपिन सिघवी, विनोद सावरिया सहित बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।