सीहोर। श्यामपुर पुलिस ने ग्राम रावणखेड़ा खण्डवा रोड से 03 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 8 नग चंदन के टुकड़े कीमती 1500/-रूपये एवं 2 कुल्हाड़ी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 379 एवं 41,51,52 भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।
“अवैध शराब के चार मामले दर्ज”
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से अवैध शराब क्रमशः 5-5 लीटर एवं 10 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
“सटोरिया गिरफतार”
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर पानी की टंकी केपास अमलाहा से 01 आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 320/-रूपये नगदी जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“जुआरी गिरफतार”
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर वार्ड क्रमांक 13 कुए के पास से चार जुआरियों को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2500/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“जिले में घटे सड़क हादसे”
थाना कोतवाली अन्तर्गत भोपाल नाका सीहोर के पास अज्ञात एक्टिवा के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मजरूबा 70 वर्षीय महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना इछावर अन्तर्गत हरसपुर कुंडीखाल रोड तालाब के पास ट्राला क्रमांक
आरजे-01-जीबी-4069 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी के चचेरे भाई की मोटर सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया। थाना इछावर अन्तर्गत पालीवाल बगीचे के सामने इछावर सीहोर रोड के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमएक्स-5001 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी की पत्नी को मोटर सायकल से नीचे गिरा दिया जिससे उसे चोट आई।
“अलग-अलग कारणों से चार की मौत”
थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम बुगली वाली इमलिया निवासी मसरफ खान के 3 वर्षीय पुत्र जोहित खान को बिच्छू के कािटने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना कोतवाली सीहोर अन्तर्गत इन्द्रा नगर सीहोर निवासी राजलबाई पति राम सिंह भील 60 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
थाना बुदनी अन्तर्गत ग्राम जोशीपुर निवासी प्रियांश पिता ओमप्रकाश आमने 13 साल की एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना रेहटी अन्तर्गत ग्राम कावड़ निवासी 50 वर्षीय नूराबाई पति रिछा बारेला को जहरील पदार्थ खाने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।