सीहोर। मप्र जन अभियान परिषद जिला सीहोर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सुदेश राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया गया। सीहोर नगर के ऐतिहासिक धरोहर शा उत्कृष्ट उमावि सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय, प्राचार्य आर के बांगरे, जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय, डॉ नवीन मेहर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख देवेंद्र राय, प्रदीप सिंह सेंगर, द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
विधायक द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सम्बोधित किया। प्राचार्य आर के बांगरे द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि ये विद्यालय आजादी के पूर्व भारत के गिने चुने विद्यालय में आता था। ये आजादी के आंदोलन का केंद्र बिंदु रहा है। इस विद्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा ने अध्ययन किया है।
जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय द्वारा जन अभियान परिषद की गतिविधियों के बारे में बताया गया तथा परिषद से पंजीकृत कोरोना वालंटियर्स द्वारा संक्रमण रोकने में किए जा रहे प्रयासों व टीकाकरण कार्य में किए जा रहे सहयोग की सराहना की गई। शहीदों का स्मरण कर कोरोना से बचाव, पर्यावरण संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में सभी को शपथ दिलाई गई।
कोरोना वारियर्स डॉ नवीन मैहर, मीना सोनी, रवि प्रजापति एवं संदीप माहेश्वरी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही कोरोना वॉलंटियर्स को किट प्रदान की गई। सभी विकासखंड समन्वयक शिक्षक गण कोरोना वॉलिंटियर्स सीएमसीएलडीपी छात्र, शैक्षिक संगठन एवं प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।