आष्टा। 2 दिन पूर्व आष्टा अनुविभाग के पार्वती थाना अंतर्गत आने वाले हाईवे खड़ी जोड़ के पास से बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मवेशियों से भरे तीन ट्रक पकड़े थे। सूचना पर पार्वती थाना प्रभारी भी मौके पर पहुचे थे। उक्त मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी पार्वती थाने द्वारा ट्रकों पर कोई कार्यवाही नही करने पर नाराज हिन्दू संगठन बजरंग सेना ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अतुल शर्मा को सौपा।
बजरंग सेना के नगर अध्यक्ष कालू सोनी ने बताया की मौके से पकड़े मवेशियो से भरे तीनो ट्रक जिन्हें पार्वती थाना पुलिस के सुपरुद किये थे। पुलिस इन तीनों को अवंतिपुर बड़ोदिया ले गई वहां गल्ला मंडी में खाली भी कराएं उसके बाद से आज तक ट्रकों पर कोई कार्यवाही नही करना पार्वती थाना पुलिस पर सवाल खड़े होते है।
मवेशियों को कहां, क्यों ले जाया जा रहा था कि जांच नहीं करने,ट्रक चालकों के पास कुछ पंचायतों के सरपंचों के संरक्षक रूपी पत्रों का मिलना,उन पत्रों में से कुछ पर पार्वती थाने की सील लगी होना कई सवाल खड़े करता है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन बजरंग सेना ने पार्वती थाने पर एवं पत्र लिखने वाली पंचायतों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अतुल शर्मा को सौंपा है।
बजरंग सेना के नगर अध्यक्ष कालू सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुचे, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर गंभीर आरोप लगाए। बजरंग सेना ने 3 दिन में अगर पुलिस ने मवेशियो से भरे पकड़े ट्रकों पर कोई कार्यवाही नही की तो उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।