Spread the love

आष्टा। वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो पिकअप वाहन से 24 नग बैट्री व वाहन जप्त करने में जावर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार वाहन चैकिंग की कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक

मदन इवने थाना प्रभारी जावर के नेतृत्व में 13 अगस्त को जावर पुलिस द्वारा वाहन चेंिकग के दौरान एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-09-जीजी-4962 को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें 24 नग बेट्री, 6 रैक की त्रिपाल से ढकी हुई मिली । वाहन के संबंध में वीडीपी पोर्टल पर सर्च करने पर उक्त वाहन चोरी की होकर थाना हीरानगर जिला इन्दौर में एफ.आई.आर. क्रमांक 0548/2021 का पंजीबद्ध होना दर्शित हुआ। जिसेे इस्त.क्र. 1/21 धारा 41(1-4) जाफौं. व 379 भादवि. में जप्त कर मामले में दो आरोपियों को गिरफतार किया गया । जप्त वाहन, बेट्री तथा रैंक की कुल कीमती 5,25000/-रूपये की हैं ।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मदन इवने थाना प्रभारी जावर, उनि चन्द्रशेखऱ डीगा,प्रआर.478 चन्दरसिह, आर.621 अर्जुन वर्मा,आर.323 महेन्द्र,आर.633 मृत्युँजय,आर.572 अखय,आर.323 मनोज,आर.278 पवन, सै.132 यशवन्त, सै.461 लाखनसिह का सराहनीय योगदान रहा है।


“जुम्मापूरा मोहर्रम कमेटी के सदर बने जाहिद गुड्डू”
जुम्मापुरा मोहर्रम कमेटी की सरपरस्तो के बीच एक मीटिंग संपन्न हुई। जिसमे सर्वसहमति से जाहिद खान गुड्डू को सदर नियुक्त किया गया है। जाहिद गुड्डू का नाम मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त हमीदा भाई ने रखा। जिसको सभी ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया।

जाहिद गुड्डु को सदर के साथ ही सर्वसहमति से नायब सदर नवाब बेरी, सेकेटरी मेहफूज खान,सह सेकेटरी तोफीक टैंकर,खजांची राशिद भाई डेरी आदि को मनोनीत किया गया। सरपरस्तो मे प्यारे भाई ठेकेदार,रईस भाई,नाजिम खान, अखाड़ा उस्ताद आरिफ खां,अखाड़ा खलीफा गोरी खां,मेंबर अशफाक मेकेनिक,वसीम बिक्की,नाजिम बेरी, सह सेकेटरी नईम पठान, साबिर,बब्बन उस्ताद,साबिर खां मे शामिल रहे।


“चौरसिया समाज ने मनाया नाग पंचमी का पर्व”
साहू मैरिज गार्डन में चौरसिया समाज के सामाजिक बंधुओं द्वारा नाग पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सामाजिक बंधुओं द्वारा नागचंद्रेश्वर भगवान के चित्र पर माला पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। उसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के उपरांत सभी सामाजिक बंधु स्वरुचि भोज में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश चौरसिया प्रकाश चौरसिया कमल चौरसिया राजेंद्र चौरसिया बल्लू चौरसिया राजू चौरसिया संजय चौरसिया सुमित चौरसिया विकास चौरसिया शिव नारायण चौरसिया मनोहर चौरसिया मनोज चौरसिया आदि बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल चौरसिया ने किया।


“नव नियुक्त मुफ़्ती ए आजम का किया स्वागत”
नव नियुक्त मुफ्ति ए आज़म मध्यप्रदेश मुफ़्ती अब्दुर्रहीम साहब क़ासमी भोपाल
एंव जनाब काज़ीअमानुल्लाह साहब भोपाल,का आष्टा में तक़वा एकेडमी पर मुस्लिम समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया,
इस अवसर पर उपस्थित मध्यप्रदेश जमीयत ए उल्मा के नायब सदर मिर्ज़ा बशीर बेग,शहर काजी फ़ज़ले बारी(आरिफ)जमीयत के ज़िला अध्यक्ष हाफिज शहरयार,हाफिज सिद्दीक,हाफिज बब्बन काजीपुरा,वसीम सिद्दीकी,मोलाना अज़हर हुसैनी (आमिल अबक़री इदारा-ए अमलियात), अब्दुल रऊफ खान लाला,हाफिज मुज़फ्फर कुरेशी,कारी आमिर साहब,मुबारिक उद्दीन ने इस्तकबाल किया।

You missed

error: Content is protected !!