सीहोर। भारतीय जनता पार्टी सीहोर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा कार्यालय में 13 अगस्त शुक्रवार को आयोजित की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ महापुरूषों के चित्रो पर दीप प्रज्जलित कर किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यशाला कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आयोजित की गई।
जिसमे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से कैसे बचा जाये एवं इसका सामना किस प्रकार से किया जाए, इस विषय को लेकर पूरे प्रदेश में, जिले, मंडल एवं बूथ स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। तथा इसमें बूथ स्तर पर दो-दो लोगों की टीम बनाकर प्रशिक्षित किया जाना है । कोरोना की इस भयावाही संक्रमण से कैसे बचें और इन समस्याओं का निपटारा किस प्रकार किया जाना चाहिए इसका प्रशिक्षण दिया गया ।
जिसमें सीहोर जिले के 19 मंडलों से आये प्रशिक्षकों ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद यह कार्यशाला मंडल स्तरों से लेकर बूथ स्तर तक आयोजित होगी। शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक राजनैतिक न होकर के पूरे प्रदेश में कोविड की आने वाली समस्या को निपटने के इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।
सीहोर विधायक सुदेश राय ने कहा कि यह कोरोना की तीसरी लहर पूरे प्रदेश में आने वाली है। जिसके बचाव के किस प्रकार से कार्य किया जाए और किन किन समस्यों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती ने कहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आम जन को त्वरित मेडिकल सलाह व सहायता मिले इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने मंडल व शक्ति केंद्र तक स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला संयोजक व जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर 4 लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें 1 स्वास्थ्य कर्मी, 1 महिला कार्यकर्ता,1 आईटी कार्यकर्ता व 1 युवा कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स का भी पैनल तैयार किया गया।
इसी तरह मंडल स्तर पर 1 चिकित्सक अथवा स्वास्थ्य कर्मी, 1 महिला कार्यकर्ता व 1 आईटी के कार्यकर्ता की तीन सदस्य वाली टीम बनाई गई। सभी 19 मंडलों में कुल 57 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की पैनल बना दी गई है । इन सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को डॉ गगन नामदेव द्वारा
कोरोना लक्षणों की जानकारी व जन जागरण, मरीजों की काउंसलिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया। आई टी के सम्बंध में हृदेश राठौर द्वारा जानकारी दी गई ।
इन सभी की जानकारी प्रशिक्षकों को दी गई ।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संध्या बजाज ने किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने किया।