आष्टा। लगातार आ रही खबरों के बाद आज एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,कृषि विभाग के एसएडीओ बी एस मेवाड़ा अधीनस्थों के साथ ग्रामो में पहुचे,किसानों के साथ खेतो में उतरे और इल्लियों के प्रकोप से खराब हुई फसलों को देखा। फसलों के आफ़लन की भी स्तिथि नजर आई। फसलों का निरीक्षण करने पहुचे एसडीएम को गुरुग्राम हकीमाबाद के किसानों द्वारा पटवारी हल्का क्रमांक 11 के किसानों ने
एसडीएम विजय कुमार मंडलोई एवं कृषि विस्तार अधिकारी बहादुर सिंह मेवाडा एवं गांव के गणमान्य नागरिक गणों ने खेतों में ले जा कर सोयाबीन की फसल वाली फसल को एवं कीट पतंग से नष्ट हुई सोयाबीन की फसल का निरीक्षण करवाया। आज ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकिमाबाद में सोयाबीन की बांझपन ईल्लियों के प्रकोप से पूर्ण तरह नष्ट हो चुकी सोयाबीन की फसल का एसडीएम,
तहसीलदार सहित कृषि विभाग के अधिकारी ने जायजा लिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमल पटेल सहित ग्रामीण कृषक गोपाल सिंह परमार, कैलाश पटेल, गेंदालाल अध्यापक, प्रेम सैनिक, मांगीलाल नेताजी, रानू सिंह परमार, माखन सिंह परमार, कृष्णा परमार, गोपी किशन शर्मा सहित किसानों ने एक ज्ञापन खेतो पर ही सौपा एवं खराब हुई फसलों का सर्वे करने,राहत राशि देने,बीमा दिलवाने की मांग की।
आज एसडीएम,तहसीलदार कृषि विभाग के अधिकारियों ने सादल बल के आष्टा ब्लॉक के ग्राम डाबरी,काजीखेड़ी,मुंदीखेड़ी, हकीमाबाद,ढाकनी,पद्मसी, बेदाखेड़ी, किलेरामा
सहित अन्य ग्रामो में पहुच कर किसानों के साथ खेतो में उतर कर फसलों का निरीक्षण किया।
कृषि विभाग ने माना करीब 40% फसलें इल्लियों के प्रकोप से खराब होने के साथ आफ़लन कि स्तिथि बनी है।