Spread the love

आष्टा हलचल…

?प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानो के हितग्राहियों के सर्वे एवं अन्य समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष इदरीस मंसूरी ने एक पत्र अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय कुमार मंडलोई को सोपा और आवास निर्माण को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराया। पत्र में कहा की आवास योजना के पात्र ,अपात्र हितग्राहियों का सर्वे तहसील कार्यालय द्वारा किया गया था, कुछ सर्वे पूरा हो गया और उनकी राशि भी हितग्राहियों के खाते में डाल दी गई लेकिन कुछ सर्वे बाकी हैं वो जल्द पूरा किया जाय।


?आज पुरानी पेंशन बहाली संघ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी  आष्टा को  मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कर्मचारी हितेषी मांगो को उठाया गया,जिसमे मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाल की जाए, रूकी हुई दो वेतन वृद्धी लागु की जाए, केन्द्र के समान डीए के आदेश जारी किए जाए, कोरोना डयूटी के दौरान सेवा करने वाले कर्मचारियो को कोरोना योद्धा घोषित कर लाभ दिया जाए, 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापको को क्रमोन्निती के आदेश जारी किए जाए। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी सहित सभी सदस्य उपस्तिथ थे।


?”सत्संग” समस्त संसार में तीन स्थान ही मोक्षदायी है। प्रथम स्थान मोक्षधाम श्मशान, द्वितीय प्रभु के देवालय ओर तीसरा प्रवचन स्थल जहां प्र्रभु के नाम का स्मरण हो रहा है। तीनो स्थान मन को शांति के साथ सत्य का दर्शन कराते हुए हे परमपिता की शरण में मोक्ष की ओर ले जाता है। आनंदधाम में भागवत सप्ताह के अंतिम दिवस पर नगर के अन्नपूर्णा धाम के महंत श्री विभूषित दीपक दास त्यागी महाराज ने सत्संग  की महिमा का गुणवान करते हुए बताया कि एक घडी का सत्संग भी हमें ईश्वर की कृपा का पात्र बना देता है।
अंतिम सौपान पर्व पर व्यास पीठासीन पं. कन्हैयायलाल शर्मा ने भगवान कृष्ण द्वारिका गमन, द्रोपती चीरहरण, सुदामा मिलन, जरासंध शिशुपाल वध, पांडवो का रामसूर्य यज्ञ, सप्त ऋषियो का श्राप, भगवान का स्वधाम गमन की मार्मिक प्रस्तुति देकर भागवत श्रौताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।


?भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  ( एनएसयूआई ) द्वारा छात्र-छात्राओ के स्वास्थ ओर शिक्षा को लेकर प्रदेश सह सचिव अखिलेश बाबू राजपूत की उपस्थिति में एनएसयूआई विधानसभा महासचिव विजय सोलंकी के नेतृत्व मैं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने समस्त महाविद्यालय में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

?आष्टा व्यापारी महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर ने सांसद, विधायक और अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में तीसरी लहर की तैयारी के लिए अस्पतालों में संसाधनों सहित स्टाफ की आपूर्ति के लिए अपील की है। जिससे आने वाली तीसरी लहर में पिछली दूसरी लहर की तरह हर तरफ त्राहि त्राहि ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!