सीहोर। थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर दो सटोरियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से क्रमशः 570/-रूपये एवं 510/-रूपये नगदी सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज” थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम बालागांव निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के दो लोगों के विरूद्ध दहेज में एक मोटर सायकल तथा 3 लाख रूपये की मांग कर प्रताडि़त किया रिपोर्ट पर मामला कामय कर जांच शुरू कर दी हैं। थाना बुदनी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 4 बुदनी स्थाई पता आर्दश नगर होशंगाबाद निवासी एक 27 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति एवं सास, ससुर के विरूद्ध दहेज में आई 20 कार की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जिससे तंग आकर विवाहिता ने बुदनी थाने पहुंचकर मामला कायम कर करवाया हैं।
“सड़क हादसा”
थाना श्यामपुर अन्तर्गत टाईल्स फैक्टी के सामने ग्राम खजूरियाकंला के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमवी-4002 के चालक एवं बाइक क्रमांक एमपी-37-एमआर-1982 के चालक की आमने सामने की भिड़त हो गई जिससे दोनों पक्षों को चोटें आई रिपोर्ट पर श्यामपुर पुलिस ने क्रमास मामले कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना शाहगंज अन्तर्गत नयापुरा जोड़ मेन रोड के पास अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी की मोटर सायकल में टक्क्र मार दी जिससे फरियादी एवं उसे भाई को चोटें आई।
“अलग-अलग कारणों से चार की मौत”
थाना गोपालपुर अन्तर्गत ग्राम बड़ी छीपानेर निवसी 35 वर्षीय सुगनाबाई पति दीपक केवट की जलने के कारण उपचार के दौरासन हमीदिया अस्पताल भोपाल में मौत हो गई । थाना बुदनी अन्तर्गत ग्राम खेरी थाना रेहटी निवासी 22 वर्षीय ओमप्रकाश पिता शंकरलाल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु महेश्वरी अस्पताल लालघाटी भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना मण्डी अन्तर्गत जनता कालोनी मण्डी सीहोर निवासी सन्नी राय पिता मोहनलाल 24 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत ग्राम नीलबड़ निवासी 70 वर्षीय हरनाथ सिंह पिता देवा जी को मृतक के मकान पर ग्राम नीलबड़ में सांप के काटने के करण मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।