आष्टा। अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पालिका के प्रशासक श्री विजय कुमार मंडलोई के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर में नगरपालिका आष्टा द्वारा नगर में सफाई पखवाड़ा शुरू कर वार्डो में विशेष सफाई कार्य शुरू किया गया है।
बारिश में नागरिको,व्यापारियों,आम नागरिको को परेशानियों का सामना ना करना पढे इसको दृष्टिगत रखते हुए वार्डो में विशेष टीम लगा कर सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। शुरू किये विशेष सफाई अभियान को लेकर सभी सफाई कर्मचारियों की विशेष टीम गठित कर उस टीम को वार्ड निर्धारित कर नगर के उन सभी वार्ड के नाले एवं नालियों की सफाई के लिये लगाया गया है।
आज रविवार को गठित विशेष टीमो ने नगर के वार्ड क्र 4,10,11 में युध्द स्तर पर प्रातः सफाई अभियान शुरू किया। सभी को निर्देश दिये है की तल से सफाई की जाये ताकि बारिश का पानी बह जाये। शुरू हुए विशेष सफाई कार्य का मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया एवं सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चैहान ने भी वार्डो में पहुच कर निरीक्षण किया एवं निर्देश दिये।
शुरू किये गये विशेष सफाई अभियान को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पारसानिया एवं इंजीनियर श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक विजयकुमार मंडलोई के निर्देश पर नगर में विशेष सफाई कार्य शुरू किया है,जो सभी 18 वार्डो में चलेगा। रूप से किया जा रहा है। सभी वार्ड के विभिन्न नाला, नालियों तथा खुले पड़े भूखंडों की सफाई का लक्ष्य नपा ने रखा है,ताकि नागरिको को बारिश में जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने कहा कि नगर पालिका का लक्ष्य है की नगर में मौजूद सभी नाला-नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जाये। नगरपालिका की कोशिश है कि वर्षा के दिनों में नगर से बहने वाला पानी बिना रूकावट के नाले-नालियों के माध्यम से बह निकले कहीं भी नाला-नाली चोक ना होवे और ना ही जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो। आज रविवार को सफाई टीम में सफाई पर्यवेक्षक विनोद सांगते,पप्पू खरे,मनोज घेंघट,के साथ ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी सफाई कार्य स्थल पर मौजूद थे।