
आष्टा। मध्य प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन वानखेड़े एवं जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर के निर्देश पर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में

एनएसयूआई प्रदेश सह सचिव अखिलेश बाबू राजपूत की उपस्थिति में एनएसयूआई आष्टा विधानसभा अध्यक्ष करण भरेवा के नेतृत्व में लगातार हो रही पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

करण भरेवा ने कहा मध्यप्रदेश ही नहीं पूरा देश आज महंगाई से त्रस्त है। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आम जनता त्राहि-त्राहि कर कर रही है। एक तो कोरोना महामारी की वजह से आम जनता का व्यापार व्यवसाय बंद है

और वैसे ही आर्थिक तंगी से सामना जनता कर रही है और ऊपर से पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। एनएसयूआई ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राहुल पटारिया ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जल्द ही वह दिन भी आएगा जब पेट्रोल 150 रुपए प्रति लीटर के पार हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राशिद खान,पंकज उज्जवल, शेख फरदीन, लव सोनी,आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे
