[smartslider3 slider=”2″]

आष्टा । आष्टा के पार्वती थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने रात्रि में करीब 10.30 पर पाकिस्तान के समर्थन में अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक विवादित पोस्ट डाल कर उसने अपने को पाकिस्तान का सपोर्टर बताया । रात्रि में उक्त पोस्ट वायरल होने के बाद ही नगर में हलचल के साथ आक्रोश नजर आने लगा था,लेकिन पार्वती थाना पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी रही और इस लापरवाही का परिणाम यह रहा कि उक्त पाक सपोर्टर गायब हो गया। नही तो पुलिस चाहती तो उसे रात्रि में ही दबोच लिया जाता । इस लापरवाही को एसपी सीहोर को संज्ञान में लेना चाहिये क्योंकि मामला अति गम्भीर है ।

की गई पोस्ट का स्क्रीन शॉट…

“इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो किया पोस्ट”

उक्त युवक ने रात्रि में करीब 10.30 बजे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो लोड किया था। जिसमे उसने लिखा था ” घमंड तो इस बात का है,इंडिया में रह कर.!! पाकिस्तान को सपोर्ट करता हु.!!

उक्त पोस्ट वायरल होते ही,चर्चा में आ गई । नागरिको ने इसे अति गम्भीरता से लिया और सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर इस पाक समर्थक युवक के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा, लेकिन पार्वती थाना पुलिस ने कोई सक्रियता नही दिखाई और युवक भाग गया

“हिन्दू संगठन आज सुबाह पार्वती थाने पहुचे”

सुबाह तक जब उक्त युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई तब आज प्रातः हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कालू सोनी समर्थकों के साथ पार्वती थाने पहुचे ओर इस पाक समर्थक की शिकायत कर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की

इनका कहना है…
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाला युवक फरार हो गया है,पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है,सख्त कार्यवाही की जायेगी-श्री आकाश अमलकर,एसडीओपी आष्टा

You missed

error: Content is protected !!