आष्टा । जिला सीहोर सायबर सेल ने एक पीड़ित को उसके साथ हुए सायबर फ्रॉड की राशि 50 हजार रुपये वापस करवाये हैं।
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशों के पालन में सायबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की थी ।

पीड़ित हरेंद्र सिंह के एक्सिस बैंक खाते से 50 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रॉड करके निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने थाना सिद्धिकगंज में शिकायत दर्ज कराई थी ।

सायबर सेल सीहोर ने सिद्धिकगंज पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर NCRP PORTAL पर शिकायत दर्ज की और फ्रॉड ट्रांजेक्शन को बेंक ऑफ जम्मू एंड कश्मीर की शाखा में होल्ड कराया। सायबर सेल ने विभिन्न वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी कर पीड़ित के खाते में 50 हजार रुपये वापस कराए।

अपने साथ हुई इस फ्राड में सफलता के साथ राशि मिलने पर पीड़ित ने सिद्दीकगंज पुलिस,सायबर सेल की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया


जिला पुलिस एवं सायबर सेल ने नागरिको से अपील की है की किसी प्रकार की सायबर धोकाधड़ी होने पर तत्काल national cyber help line पर शिकायत दर्ज करें |
01-Web site- https://cybercrime.gov.in
02-Toll free number 1930 कॉल करें
03-अपने नजदीकी पुलिस थाने या सायबर सेल सीहोर को मोबा.नंबर 7049128208 पर शिकायत करें


इस प्रकरण में प्र.आ.सुशील साल्वे (सायबर सेल),प्र.आ. शैलेन्द्र सिंह राजपूत (सायबर सेल),आ. अभिषेक चौहान (सायबर सेल),आ. अर्पित गुप्ता (सायबर सेल)
आ. तरुण राठोर (सायबर सेल)
आ. राकेश डावर (थाना सिद्धिकगंज) का विशेष योगदान रहा

You missed

error: Content is protected !!