[smartslider3 slider=”2″]

सीहोर । शहीद सैनिकों के परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की ओर से

कलेक्टर श्री बालागुरू के. को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा जिले को आवंटित लक्ष्य से अधिक धन राशि एकत्र कर सैनिक कल्याण बोर्ड को दी गई।

राज्यपाल की ओर से सूबेदार श्री संजय कुलकर्णी द्वारा कलेक्टर श्री बालागुरू के. को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन और अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह भी उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि भारतीय सैनिक युद्घ तथा शांति के समय एक सजग प्रहरी की तरह सेवाएं देते हैं। वे देश को जल, थल तथा वायु में बहुत की कठिन परिस्थितियों तथा मुश्किल क्षणों में हर समय देश की सीमा की रक्षा करते हैं तथा अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़,

भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय देश की सहायता करते हैं। इसके साथ ही वे सिविल प्रशासन की दंगे तथा आतंकवाद की स्थिति में सहायता करते हैं। इस तरह सैनिक देश की रक्षा तथा सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सैनिकों और उनके परिजनों का सहयोग करना हमारा दायित्व है।


उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिले की ओर से धनराशि एकत्र करने में सक्रिय भूमिका निभाई गई। उनके प्रयासों से ही गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले द्वारा सैनिकों के कल्याण के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित की गई।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में सीहोर जिले से निर्धारित लक्ष्य पांच लाख 75 हजार 300 रुपए के विरुद्ध पांच लाख 76 हजार 300 रुपए की राशि एकत्र की गई है। इस धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के आश्रित परिजनों, दिव्यांग सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों को उपचार, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार एवं अन्य तरह से आर्थिक सहायता के लिए किया जाता है।

You missed

error: Content is protected !!