आष्टा । मेहतवाड़ा की शासकीय शिक्षिका शहनाज परवीन पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो एवं सेवा से बर्खास्त करो की मांग को लेकर आज हिन्दू जागरण मंच आष्टा ने प्रदर्शन कर एसडीएम के नाम तहसीलदार पंकज पवैया को एक ज्ञापन सौपा ।

जावर तहसील के ग्राम मेहतवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ एक शासकीय शिक्षिका शहनाज परवीन ने पिछले दिनों अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पाकिस्तान की सेना की सलामती एवं उसकी अच्छी सेहत की दुआएं की गई थी,वीडियो में पूरी तरह से पाकिस्तान की सेना को लेकर हमदर्दी जताई गई थी ।

जब यह वीडियो वायरल हुआ तब 12 मई को विहिप एवं बजरंग दल के प्रखंड प्रमुख द्वारा जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल को एक ज्ञापन सोपा गया था । जिसमें उन्होंने साक्ष्य के रूप में उक्त वीडियो भी दिया था । पुलिस और प्रशासन को वीडियो उपलब्ध कराते हुए ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त महिला ने देशद्रोह का काम किया है । उसके दिल मे पाकिस्तान की सेना के प्रति हमदर्दी थी तभी उसने उक्त वीडियो शेयर किया ।

जो देशद्रोह की श्रेणी में आता है । उक्त महिला शिक्षक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाये की मांग की थी । लेकिन ज्ञापन प्राप्त होने के बाद 8 दिन तक कोई कार्यवाही नही की,आठवें दिन उस पर जावर पुलिस ने मामला तो दर्ज किया था पर देशद्रोह की धारा नही लगाई । एसडीएम के यह से पहुचे पत्र के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी संजयसिंह तोमर ने शिक्षिका शहनाज परवीन को निलंबित कर इतिश्री कर ली ।

उक्त कार्यवाही से हिन्दू संगठन संतुष्ठ नजर नही आये और आज सोमवार 19 मई को महिला शिक्षिका पर देशद्रोह की कार्यवाही,प्रकरण दर्ज करने की मांग एवं सेवा से पृथक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम के नाम से तहसीलदार पंकज पवैया को ज्ञापन सौपा गया ।

आज प्रातः हिन्दू जागरण मंच के आव्हान पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राधा कृष्ण मंदिर अदालत रोड पर जमा हो कर हाथों में तिरंगा लेकर पैदल नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुचे ओर तहसील के गेट पर जावर पुलिस एवं शिक्षा विभाग की कार्यवाही को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े किये । कार्यकर्ताओ ने तहसीलदार को ज्ञापन सोपते हुए मांग की की उक्त शिक्षिका पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो एवं शासन उसे सेवा से बर्खास्त करे ।

ज्ञापन देने पहुचे कार्यकर्ताओ ने प्रश्न खड़ा किया कि आखिर जावर पुलिस ने उक्त मामले में देशद्रोह की धारा क्यो नही लगाई ।
खबर है कि अगर शिक्षिका को लेकर जो दो मांग की गई अगर कार्यवाही नही हुई तो
जावर में बड़ा आंदोलन हो सकता है.?
इस अवसर पर ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।

