आष्टा । इछावर तहसील एवं आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलाह निवासी बुजुर्ग चेनसिंह राजपूत आज लूट के एक नये तरीके के शिकार हो गये, आये दो बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने बुजुर्ग को उनके दामाद का नाम बता कर खुल्ले देकर बड़े नोट देने के नाम पर 30 हजार रुपये लूट कर भाग गये।


सूचना के बाद अमलाह चौकी प्राभारी चिन्मय मिश्रा कोठरी पहुचे एवं आरोपियों को पकड़ने के लिये कैमरों में फुटेक खंगाल रहे है ।

चौकी प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने चर्चा में बताया की आज प्रातः अमलाह निवासी चेनसिंह राजपूत उम्र करीब 60 वर्ष आज जिला सहकारी बैंक की कोठरी शाखा पहुचे अपने खाते से 34 हजार रुपये निकाले ओर बैंक से घर के लिये जाने हेतु रवाना हुए।


बैंक से थोड़ी दूर पहुचने पर एक बाइक पर सवार दो युवक आये और बुजुर्ग से बोले हम आपके दामाद लखन के दोस्त है,लखन पीछे आ रहा है हमारे पास खुल्ले छोटे नोट है ये आप ले लो हमे आप बड़े नोट दे दो ।


अपने दामाद का नाम सुन बुजुर्ग ने अज्ञात युवकों पर विश्वास कर उनेह बैंक से जो बड़े नोट निकाल कर लाये उसमे से 30 हजार उन्हें दे दिये । अज्ञात युवक उक्त 30 हजार ले कर भाग गये । सूचना पर अमलाह चौकी से पुलिस उसके बाद चौकी प्रभारी चिन्मय मिश्रा मौके पर पहुचे ।


बुजुर्ग पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली । मिश्रा ने बताया आरोपियों की पहचान एवं पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिये है । बैंक एवं आस पास के सीसीटीवी फुटेज देख रहे है । निश्चित ये लूट का एक नया तरीका सामने आया है,इसे पढ़ने के बाद सभी को सतर्क रहने की जरूरत है ।

