आष्टा । राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय में रखा गया था। जिसमें आष्टा के साथ कालापीपल, शुजालपुर व जावर तहसील के शासकीय व अशासकीय स्कूलों के लगभग 2500 बच्चे प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए थे।


राजश्री महाविद्यालय में प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों के साथ पालकों ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज संचालक बीएस परमार व राकेश परमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया, दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के बाद सरस्वती वंदना की गई।

सरस्वती वंदना के बाद महाविद्यालय संचालक बीएस परमार का स्वागत राकेश परमार द्वारा किया गया। प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास मेवाडा पिता ज्ञान सिंह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सामरदा को लैपटॉप दिया गया। निखिल पिता बंसीलाल शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल धामन्धा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिनको पर्सनल कंप्यूटर दिया गया।


तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अनुषा मेवाड़ा पिता विजय सिंह शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा को पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी दी गई। अर्पित सोलंकी पिता दिनेश सोलंकी सी एम राइस स्कूल आष्टा को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर स्मार्टफोन दिया गया। पंचम स्थान प्राप्त करने वाली उर्मिला मेवाड़ा पिता मुकेश मेवाडा शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा को भी स्मार्टफोन दिया गया। नितिन परमार पिता दिनेश परमार सीएम राइस स्कूल आष्टा,

नकुल प्रजापति पिता राकेश प्रजापति सीएम राइस स्कूल आष्टा, पायल पिता कैलाश शासकीय मॉडल स्कूल आष्टा, रिंकू गोयल पिता रमेश गोयल संस्कृत हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा व अंजलि परमार पिताश्री मानसिंह परमार शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल भंवरा को क्रमशः षष्ठम से दस तक स्थान प्राप्त करने पर साउंड सिस्टम दिया गया। ग्यारह से पंद्रह तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस वर्मा पिता बलराम वर्मा एसबीएस स्कूल आष्टा,


केशव चावड़ा पिता मुकेश चावड़ा सीएम राइस स्कूल आष्टा, खुशबू राठोर पिता मुकेश राठौर सीएम राइस स्कूल आष्टा, भविष्य पिता केदार सिंह सीएम राइस स्कूल आष्टा, रोशनी धनगर पिता मुकेश धनगर सीएम राइस स्कूल आष्टा को कीपैड मोबाइल प्रदान किया गया।

इसी प्रकार सोलह से बीस तक स्थान प्राप्त करने वाली धनकुंवर पिता पदम सिंह, राघिनी पाल पिता राजकुमार पाल, विशाखा चौधरी पिता महेश चौधरी, अवनी जैन पिता पवन जैन व ओम प्रकाश आर्य पिता विक्रम आर्य को डॉक्यूमेंट फाइल प्रदान की गई।


साथ ही इक्कीस से पचास तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दीवार घड़ी प्रदान की गई। इक्यावन से एक सौ तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पेन व प्रमाण पत्र और एक सौ से अधिक प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लेने वाले

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का आभार महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार द्वारा व्यक्त किया गया।


कार्यक्रम में महाविद्यालय संचालक बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, राकेश परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाड़ा, रामवती मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, राहुल सेन, द्वारका प्रसाद कर्मोंदिया,

पूजा मेवाड़ा, अखिलेश सक्सेना, पूजा परमार, माया मेवाड़ा, कविता भूतिया, ममता तिवारी, हिमांशी झवर, मनोहर लाल, विनोद मीणा, ओम प्रकाश मेवाड़ा, रवि मेवाड़ा, बहादुर सिंह, शिवराम परमार, अरविंद यादव रीना यादव पालकगण व महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित रहे।
