[smartslider3 slider=”2″]

आष्टा। आज जैसे ही खबर आई की मंडी बोर्ड के एमडी कुमार पुरषोत्तम आष्टा मंडी पहुचे एवं निरीक्षण कर रहे है,तब सभी को उम्मीद जागी थी कि आज एमडी साहब लम्बे अर्से से मंडी में जो चल रहा है,जो शिकायते ऊपर तक पहुची है, उसको लेकर वे जरूर कोई एक्शन लेंगे

,जांच करेंगे,करायेंगे, पूछताछ करेंगे,ताजे में अभी जो बीज का सोयाबीन बिना टेक्स चुकाये विभिन्न तरीकों से निकल रहा है,जिसके कारण मंडी को टैक्स की बड़ी चपत मिली भगत से लग रही है आदि को लेकर कुछ तो पूछेंगे । लेकिन आज के एमडी के दौरे को खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत एक दम फिट बैठी है ।


जब दौरे के दौरान ही स्वयं एमडी साहब ने मंडी में फैली गंदगी,बिगड़ी सफाई व्यवस्था देखी,नाराजी व्यक्त की तब हमारे विचार से उनेह तत्काल प्रभारी सचिव से इसको लेकर जवाब तलब कर जिस ठेकेदार को मंडी ने सफाई का ठेका दिया उसे निरस्त करने के निर्देश देना चाहिये था ।

क्योंकि सफाई,स्वछता,स्वच्छ भारत मिशन देश के प्रधानमंत्री जी को ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक अभियान है,जिसकी आष्टा मंडी में धज्जियां उड़ाते प्रदेश की मंडियों के हेड, सब मंडियों के बोस ने देखा और कोई निर्देश ना देना समझ से परे है ।

आज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत्तम ने शाम को स्थानीय कृषि उपज मंडी में पहुंचकर शिकायत शाखा का निरीक्षण कर किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निराकृत करने के निर्देश दिए। वहीं प्याऊ स्थल एवं किसान विश्राम गृह में पहुंचकर

आपरेटर से शत-प्रतिशत ई – मंडी की जानकारी ली। दोनों स्थानों और मंडी परिसर में गंदगी पर नाराजगी जताई। मंडी सचिव मोहन सिंह मालवीय से कहा जब यहां सफाई का ठेका दिया गया है तो उनसे सफाई कराएं।भारसाधक अधिकारी एसडीएम स्वाति उपाध्याय मिश्रा से कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मी से सफाई के लिए सहयोग लें।

नई मंडी का निरीक्षण कर शीघ्र ही नई मंडी में मंडी को शिफ्ट अर्थात प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष रुपेश राठौर ने दमदारी से व्यापारियों का पक्ष रखते हुए नई मंडी में भूमि आवंटित कराने की मांग की, प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत्तम ने कहा अगले माह 15 जून तक भूमि आवंटित कराई जाएगी। मंडी परिसर में निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को नई मंडी में भूमि आवंटित कराने को कहा।

मंडी आयुक्त ने 15 जून तक भूमि आवंटित कराने की बात कहते हुए भारसाधक अधिकारी एसडीएम स्वाति उपाध्याय मिश्रा को कार्यवाही करने को कहा, ताकि व्यापारियों को भूमि आवंटित की जा सके।

निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक , कार्यपालन यंत्री भोपाल संभाग बालकृष्ण आदि उपस्थित थे।
अब देखना है भारसाधक अधिकारी एवं प्रभारी सचिव बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर क्या कदम उठाते है..!

You missed

error: Content is protected !!