आष्टा । जावर तहसील के ग्राम भाऊखेड़ा में आज एक परिवार में मान का कार्यक्रम था । बुलावे पर सगे संबंधी,रिश्तेदार परिवार सहित वहां पहुचे थे । इसमें बच्चे भी शामिल थे ।

गर्मी में ग्राम ग्राम में आइसक्रीम,मटका कुल्फी,बर्फ के गोले बेचने वाले पहुचते है । आज एक मटका आइसक्रीम बेचने वाला ग्राम में पहुचा था आइसक्रीम वाले को देख बच्चों ने अपने परिजनों से आइसक्रीम दिलाने को कहा,बच्चों को दिलाई गई और उन्होंने आइसक्रीम खाई ।

उसके बाद सभी शाम को अपने अपने ग्राम घर रवाना होने की तैयारी में थे तभी बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हो जाने से हलचल मच गई । बच्चों की तबियत बिगड़ी उनेह उल्टी दस्त होने लगे तब परिजन ग्राम के डॉक्टरों,जावर,आष्टा सरकारी में लगभग आठ से दस बच्चे भर्ती है ।

उनका इलाज जारी है । बीएमओ डॉ जीडी सोनी ने बताया की सिविल अस्पताल में
बृज उम्र 1 वर्ष निवासी पटाडा चोहान,विधान उम्र 5 वर्ष निवासी जताखेड़ा, सारंग उम्र 3 वर्ष निवासी आष्टा,अनवी 5 वर्ष निवासी किल्लोद,

पूजा उम्र 13 वर्ष निवासी लाखिया,आयुष 7 वर्ष निवासी किल्लोद, प्रदीप 8 वर्ष निवासी पडलिया, आष्टा में भर्ती है । सभी की स्तिथि स्थिर है । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जावर में 4 बच्चे भर्ती है । डॉ अमित माथुर ने बताया की ये सभी ग्राम पांचापुरा ग्राम के है । सभी की हालत स्थिर है ।

जो बच्चे ग्रामो में ही ग्राम के डॉक्टरों से,प्राइवेट अस्पतालों में इलाज हेतु भर्ती है अभी उसकी जानकारी नही मिली है
घटना की जानकारी लगते ही विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने एसडीएम-बीएमओ से की चर्चा,सभी बच्चों को पर्याप्त इलाज हो के दिये निर्देश ।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने यह भी निर्देश दिये कि ग्राम में जो आइसक्रीम बेचने गया था उसे खोजे ओर सख्त कार्यवाही की जाये । घटना की सूचना मिलते ही जावर टीआई नीता मेम एवं डोडी चौकी प्रभारी दिनेश यादव सिविल अस्पताल पहुचे ओर पीड़ित बच्चों के परिजनों के बयान लिये ।

आपुष्ट खबर हमारे पास यह है की आइसक्रीम बेचने वाला जावर का बताया गया है । उसने आज जिस जिस ग्राम में पहुचा वहां के बच्चे बीमार हुए है ।

अभी तक कितने बच्चे बीमार है,कहा कहा भर्ती है इसकी अधिकृत रूप से कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन पीड़ित बच्चों की संख्या 30 से 40 के बीच हो सकती है ।

इनका कहना है…
इस मामले में बताया की उल्टी दस्त से पीड़ित करीब 8 बच्चे आष्टा पहुचे,उनका इलाज जारी है,सभी की स्तिथि स्थिर है,ये बच्चे एक मान के कार्यक्रम में अपने परिजनों के साथ ग्राम भाऊखेड़ा गये थे,वही इन्होंने मटका आइसक्रीम खाई थी,उसके बाद इनकी तबियत बिगड़ी -डॉ जीडी सोनी,बीएमओ सिविल अस्पताल आष्टा
