
आष्टा । कल रात्रि में नगर के पुराना बस स्टैंड के पास नये बन कर तैयार पार्वती ब्रिज पर दो बाइक की आमने सामने जोरदार हुई भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ।


घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ से उनेह प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर भोपाल रेफर किया गया । घायलों में एक गंभीर बताया गया है ।


इस घटना के बाद आज जब विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को पूर्व पार्षद भुरू खा ने अवगत कराया एवं मांग की गई कि उक्त नये ब्रिज पर अभी तक कई घटना घट चुकी है,इस के दोनों ओर बेरिकेड्स लगवाये जाये ।


विधायक ने तत्काल एसडीएम को कहा है की ब्रिज कारपोरेशन,पीडब्लूडी, यातायात पुलिस के साथ मौके का निरीक्षण कर जो भी उचित हो वो कार्य तत्काल कराये ।
जो तीन लोग घायल हुए उसमे वार्ड क्र 3 के पार्षद

राजकुमार का भाई अरविन्द मालवीय है जिसका हाथ फेक्चर हुआ है उसे भोपाल में भर्ती किया गया है,जिसका आज सर्जरी होना है । बताया गया कि अरविंद कल मदर्स डे पर अपनी माँ का आशीर्वाद लेने खातेंगांव से आष्टा आया था,ओर ये घटना घट गई ।


घायल हुए उनके नाम जब आष्टा थाने से पूछा गया तब बड़ा आश्चर्य हुआ थाने में इनके नाम की कोई जानकारी ही नही थी ।अस्पताल से दी गई जानकारी अनुसार दो अन्य घायलों के नाम हन्नान,एवं तोहिफ बताये गये है ।
