आष्टा । हिंदुस्तान में रहते हुए,यहा का खाते है,यहा का पीते है,सरकारी नोकरी पाते है,सब तरह की सुख सुविधाए पाने के बाद भी कुछ पाकिस्तानी समर्थक कीड़े देश के अंदर बिलबिलाते रहते है । अभी कुछ दिनों पूर्व आष्टा के एक युवक द्वारा अपने को पाक का सपोर्ट का वीडियो जारी किया था जिस पर उसके खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह की कार्यवाही कर न्यायालय ने उसे जेल भेजा है ।


अब एक शासकीय शिक्षिका जो की मेहतवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रयोगशाला शिक्षक के रूप में पदस्थ है उसके द्वारा, पहलगाम में आतंकवादी घटना जिसमे 26 निर्दोषों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था,


उक्त घटना के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्यवाही की,जिसमे भारत पाक की सेना के बीच जो हुआ उसे पूरे विश्व ने देखा । इस दौरान जो चल रहा था उसके दौरान हर हिंदुस्तानी भारतीय सेना के साथ,उसके समर्थन में खड़ी हो कर सेना का मनोबल बढ़ा रहा था ।


पाकिस्तान सेना की सलामती की दुआ का वीडियो शेयर करने वाली निलंबित शिक्षिका”शहनाज परवीन”

वही आष्टा अनुविभाग की जावर तहसील के मेहतवाड़ा के शा उच्च मा विधायल की एक सरकारी शिक्षिका शहनाज परवीन ने अपनी फेसबुक आईडी से एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक युवती पाकिस्तान के सैनिकों की सलामती की एवं अल्लाह उनेह अच्छा रखे सहित पाक सेना के समर्थन में बहुत कुछ बोल रही है ।



ये है शहनाज परवीन की फेसबुक आईडी, स्क्रीन शॉट
उक्त वीडियो का एक हिंदुस्तानी महिला वो भी एक सरकारी शिक्षिका द्वारा शेयर करना मतलब पाक सेना को लेकर जो वीडियो में कहा गया,उसका खुला समर्थन शिक्षिका द्वारा किया गया,यही दर्शा रहा है । जो भारत देश के प्रति गद्दारी की श्रेणी में आता है.?


इस युवती ने वीडियो में जो कहा,शहनाज परवीन ने उसे शेयर किया अर्थात कही बातों का विचारों का समर्थन किया

जब शिक्षिका द्वारा पाक सेना के समर्थन का वीडियो अपनी आईडी से शेयर किया तब वायरल हुआ उक्त वीडियो को राष्ट्र भक्तों,प्रेमियों ने देखा तब बजरंग दल ने एक ज्ञापन उक्त शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर एसडीएम के नाम सौपा गया ।


शहनाज परवीन की पोस्ट पर ये कमेंट्स तत्काल आये
एसडीएम कार्यालय से उक्त शिक्षिका के कृत्य के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया ।

जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने उक्त कृत्य पर शिक्षिका शहनाज परवीन को तत्काल निलंबित कर दिया गया । लेकिन अभी तक उक्त शिक्षिका पर पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नही किया है.?


जावर पुलिस कब करेगी कार्यवाही,इंतजार क्यो….?

शिक्षा विभाग की कार्यवाही से नही है लोग संतुष्ट…!

इनका कहना है
मेहतवाड़ा के शा उच्च मा विद्यालय की शिक्षिका शहनाज परवीन द्वारा एक विडिया अपनी आईडी से जारी किया है,जिसमे पाकिस्तान सेना की तारीफ की गई है,उनकी सलामती की दुआ की गई है,


संजयसिंह तोमर,जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर
इस संबंध में एसडीएम आष्टा से एक पत्र भी आया । जिला शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षिका पर धारा 163 के तहत एवं अन्य नियमो के तहत निलंबन की कार्यवाही की गई है-संजयसिंह तोमर,जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर

