आष्टा । स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाली राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) संस्थान के नेशनल असेसर के रूप में आष्टा की बेटी और बहू डॉ. दीपा सुराना चयनित हुई है । एन एच एम द्वारा NQAS के अंतर्गत आयोजित कड़े प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया। अब वे भारत सरकार द्वारा प्रमाणित असेसर के रूप में देशभर के स्वास्थ्य संस्थानों का मूल्यांकन कर सकेंगी और उन्हें गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने में मार्गदर्शन देंगी।


यह चयन उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण और स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। डॉ दीपा विगत 15 वर्षों से नेशनल और इंटरनेशनल संस्थानों के साथ पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में कार्य कर रही है । डॉ दीपा अंचल के ही दवा व्यवसायी राजा पारख की पुत्री एवं टेक्स कन्सल्टेंट अभिषेक सुराणा की धर्मपत्नि है ।


डॉ दीपा सुराणा की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बीएमओ डॉ जी.डी सोनी ,डॉ अमित माथुर, डॉ अर्चना सोनी , डॉ ए के जैन, डॉ जय परमार , डॉ मीना सिंगी ,पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ,श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा,मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष चोरडिय़ा ,सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष यश श्री श्री माल , प्रदीप प्रगति , सुशील संचेती ,नरेंद्र गंगवाल , पंकज नाकोड़ा , लोकेंद्र बनवट , एड नगीन जैन , एड. सुरेन्द्र परमार , मोहित कासलीवाल , राहुल सुराणा मृगांक गुप्ता ,बुरहान उददीन सैफी सहित मित्रगण परिवार जन ने बधाई दी है ।
