आष्टा । सिविल अस्पताल आष्टा में लंबे समय से पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीडी सोनी जो कि वर्तमान में सिविल अस्पताल आष्टा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत है ।

डॉक्टर जीडी सोनी 31 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं । उनके सेवानिवृत होने के पूर्व आज सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने एक जून से नए सीएमओ के रूप में जावर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ के पद पर कार्यरत डॉ अमित माथुर को जावर के साथ-साथ आष्टा सिविल अस्पताल के बीएमओ के पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौपा है आज नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं ।


डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि आगामी 31 मई को सिविल अस्पताल आष्टा के बीएमओ डॉक्टर जीडी सोनी सेवानिवृत हो रहे हैं ।


उनके बाद बीएमओ के पद पर जावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर अमित माथुर को आष्टा का भी अतिरिक्त बीएमओ पड़ का प्रभार दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं ।
