आष्टा। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले भर में जल संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में आष्टा जनपद के ग्राम खामखेड़ा वैजनाथ में स्थित प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार किया गया है। यह बावड़ी कई वर्ष पुरानी होने के कारण धीरे-धीरे खंडहर में परिवर्तित होने लगी थी जिसकी रंगाई-पुताई, साफ सफाई और साज सज्जा करके बावड़ी को पुर्नजीवित करने का कार्य किया गया है।

इस बावड़ी के जीर्णोद्धार के बाद ग्रामवासियों का कहना है कि यह बावड़ी उनके लिए जल के एक बेहतर स्त्रोत के रूप में उपयोगी होगी। उल्लेखनीय है कि जिले मे 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले भर में जल संरक्षण से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए दीवार लेखन, जागरूकता रैली, पोस्टर बैनर, रंगोली,

ग्राम सभाएं, कलश यात्राएं, शपथ सहित अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अभियान के तहत जिले के अनेक ग्रामों में कूप मरम्मत, तालाब जीर्णोद्धार, डैम की साफ-सफाई सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं तथा नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित खेत, तालाब, अमृत सरोवर, परकोलेशन टैंक, डगवेल, तालाब जीर्णोद्धार, जनभागीदारी के कार्य, कूप एवं बाउंड्री मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं।


जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अन्तर्गत समाज की भागीदारी तथा और विभिन्न सहयोगी विभागो की समेकित पहल से मुख्यत जल संरक्षण

संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार करना है। इसके साथ ही जल स्त्रोत में प्रदूषण कम करना, साफ सफाई करना, पौधरोपण के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जल संरक्षण एवं जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
