बुधवारा में विवाद एवं ईद का त्यौहार आने के कारण दो दिन थमी रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम फिर शुरू हो गई । रात्रि में देर रात तक चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम नये बस स्टैंड पर जा कर खत्म हुई ।


सीएमओ राजेश सक्सेना ने बताया कि थमी मुहिम पुरानी शब्जी मंडी से शुरू हुई जो थाना रोड,शंकर मन्दिर मार्ग,पार्वती पुल, पुराना नया बस स्टैंड,बस स्टैंड परिसर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया ।

मुहिम के द्वारा शंकर मन्दिर मार्ग पर अतिक्रमणकर्ताओं ने नपा के एक भवन एवं पास में स्तिथ आंगनबाड़ी के चारो ओर कबाड़ का सामान रख कर जो अतिक्रमण किया हुआ था उसे सख्ती से हटाया गया । सीएमओ ने कहा ये अभियान सतत जारी रहेगा ।

वही इसके पहले नपा अमले ने अतिक्रमण से जो भूमि मुक्त कराई उस पर फिर से अतिक्रमण के प्रयास शुरू हो गये है,आज वार्ड 18 में बाजे वालो की गाड़ियां,गुमटी जो हटा कर उक्त मार्ग चोडा हुआ,आज फिर बाजे वालो ने अपनी गाड़िया रखना शुरू कर दी है,जो नपा के प्रयासों को चोट पहुचाने की मंशा लगती है ।

“विधानसभा की याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की बैठक में हुए विधायक शामिल”

मप्र विधानसभा की याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की आज विधानसभा भवन में कक्ष क्र 7 में बैठक सम्पन्न हुई । समिति के सदस्य के रूप में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर उक्त बैठक में शामिल हुए ।

विधानसभा भवन में याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की बैठक में प्राप्त याचिकाओं पर सुनवाई की गई एवं सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये ।

“तेजश ऊर्फ आदि धाडीवाल ने जैन धर्म का कठिन उपधान तप किया पूर्ण, मोक्षमाल से हुई अनुमोदना, गुरुओं ने मासूम का सम्मान कर आशीर्वाद दिया”

जिस घर परिवार में प्रारंभ से ही धार्मिक संस्कार प्राप्त हो उस परिवार का नाम रोशन करने में बच्चे भी पीछे नहीं रहते हैं। शांति नगर निवासी गल्ला व्यापारी वीरेंद्र कुसुम धाडीवाल की बिटिया भावना धाडीवाल ने 7 साल पहले 14 मार्च 2018 को जैन साध्वी दीक्षा लेकर संयम, त्याग, तपस्या और आत्म कल्याण के मार्ग पर अग्रसर होकर अपने परिवार का नाम

रोशन करते हुए तत्व रुचि साध्वी के नाम से पूरे देश में जानी और पहचानी जाती है ।इंजीनियरिंग की हुई उक्त बेटी के सांसारिक भतीजे तेजश उर्फ आदि धाड़ीवाल ने उपधान तप की कठिन तपस्या करके अपने दादा-दादी के साथ अपने माता-पिता साधना -राहुल धाडीवाल का नाम भी रोशन किया है।

नगर के प्रतिष्ठित धाड़ीवाल परिवार के सदस्य वीरेंद्र कुमार कुसुम धाड़ीवाल के सुपौत्र एवं राहुल साधना धाड़ीवाल के सुपुत्र 11 वर्षीय तेजश ऊर्फ आदि धाड़ीवाल ने नासिक (महाराष्ट्र) में श्वेतांबर जैन धर्म की 47 दिवसीय उपधान तप की कठिन तपस्या पूर्ण की।जिसकी पूर्णाहुति स्वरूप वहां पर निश्रा प्रदान कर रहे

सूरिमंत्र समाराधक आचार्य श्रीमद विजय कुमुदचंद्रसूरी मुनिराज ने तेजश आदि धाडीवाल को मोक्ष माल पहनाई और इतनी कम आयु में भी जैन धर्म के इस कठिन तप को सानंद संपन्न करने पर बालक की अनुमोदना कर उसके आगामी धर्म मय जीवन की कामना कर शुभाशीष प्रदान किया। ज्ञात रहे कि उपधान तप जैन परम्परा के एक कठिनतम तपस्या है ,इसमें 47 दिन तक घर परिवार को छोड़ कर मंदिर में साधु की तरह रहना होता है।

“होमगार्ड जवानों को बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए दिया गया विशेष प्रशिक्षण”

बाढ़ जैसी प्रकृतिक आपदा के समय राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सीहोर स्थित जमोनिया तालाब पर होमगार्ड के 50 जवानों को विशेष आउटडोर एवं इंडोर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जवनों की क्षमताओं को बढ़ाना और उन्हें किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना था।

प्रशिक्षण के दौरान तैराकी, बाढ़ आपदा के दौरान बचाव कार्य सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जवानों को प्रशिक्षित किया गया, ताकि बाढ़ आपदा के दौरान सभी जवान तेजी राहत और बचाव के कार्य कर सकें। प्रशिक्षण में जवानों ने बाढ़ जैसी आपातकालीन स्थितियों में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आवश्यक विभिन्न रेस्क्यू तकनीकों का अभ्यास किया।

इस दौरान इंडोर ट्रेनिंग में जवानों को नाव (बोट) को खोलना और जोड़ना सिखाया गया। इसके साथ ही जवानों को आउटबोर्ड मोटर के संचालन और रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण जिला सेनानी श्रीमती नीलमणी लड़िया, पीसी महेंद्र वर्मा, पीसी अशोक पाटीदार तथा एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा प्रदान किया गया।

“चलित प्रयोगशाला में नागरिकों के सामने की जाएगी दूध एवं अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच”

दूध एवं दूध से बने उत्पादों में मिलावट को रोकने के उद्देश्य से सांची दुग्ध संघ ने नागरिकों की सहूलियत के लिए चलित प्रयोगशाला शुरू की हैं। इस प्रयोगशाला के माध्यम से नागरिकों को पैक या खुले दूध और दूध से बने उत्पादों की घर बैठे गुणवत्ता जांचने की सुविधा मिलेगी। इस प्रयोगशाला में सांची समेत किसी भी अन्य ब्रांड या खुले दूध की जांच कराई जा सकती है। सीहोर सांची दूध संघ में कार्यरत एसपीओ भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि दुग्ध संघ द्वारा 07 जून को इस अभियान की शुरूआत की गई है।

सीहोर के नागरिकों को भी जल्द ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस पहल के तहत चलित आधुनिक प्रयोगशाला में नागरिकों के सामने ही दुग्ध उत्पादों जैसे दूध, दही, घी, पनीर की गुणवत्ता जांचने का कार्य किया जाएगा, ताकि मिलावट को कम किया जा सके और नागरिकों को जागरूक किया जा सके। जांच के पश्चात सही जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। यदि जांच के दौरान दूध से बना कोई उत्पाद यह दूध संदिग्ध पाया जाएगा तो इसकी विस्तृत जानकारी उपभोक्ता को वाट्सऐप के माध्यम से दी जाएगी।

You missed

error: Content is protected !!