[smartslider3 slider=”2″]

आष्टा। जल भराव की समस्या को दूर करने एवं बारिश के पानी की रूकावट को समाप्त करने के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा टीम गठित कर नगर के बड़े एवं छोटे नालों को सूचीबद्ध कर वर्षा के पूर्व उनकी साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है,

जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा निरीक्षण कर सफाई कार्य में लगे दरोगा, जमादारों एवं सफाई मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश के पूर्व सभी चिन्हित नाला-नालियों की व्यवस्थित सफाई की जाए, ताकि बारिश के दिनों में जलभराव जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न न हो सकें।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने संबंधित कर्मचारियों से यह भी कहा कि सफाई कार्य के दौरान नगर के नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखकर ही सफाई कार्य को अंजाम दिया जाए।

पहले ऐसे क्षैत्र में कार्य करें जिसमें नागरिकों की आवाजाही अत्याधिक हो जैसे बड़ा बाजार, बुधवारा, खत्री मार्केट के सभी नाला-नालियों को दुरूस्त करवाकर व्यवस्थित साफ-सफाई करें।

वार्ड क्रमांक 7, 16 एवं बुधवारा क्षैत्र के निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने नपा के तकनीकी अधिकारी को निर्देशित करते हुए नगर में ऐसे नाला-नालियां जो किसी कारणवश क्षतिग्रस्त हो गए है, उन्हें सूचीबद्ध कर शीघ्र मरम्मत कराकर व्यवस्थित करें।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता अमले के प्रभारी, दरोगा, जमादारों की सामूहिक बैठक लेकर निर्देशित किया गया है

कि सफाई कार्य के लिए गठित टीम से वार्डवार सफाई का कार्य कराना सुनिश्चित करें, सफाई कार्य में आवश्यक सामग्रियों की कमी होने पर त्वरित क्रय की जाए।

आगामी वर्षा ऋतु में जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न न हो उसे ध्यान में रखकर ही समयसीमा में कार्य पूर्ण करें। सीएमओ राजेश सक्सेना ने यह भी बताया कि गठित टीम द्वारा सघन बस्ती क्षैत्र में सफाई का कार्य किया जा रहा है ।

इसी के चलते वार्ड क्रमांक 16 एवं 7 के नालों की सफाई की गई है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्ड पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, उपयंत्री अनिल धुर्वे, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, पूरणसिंह मेवाड़ा, गबू प्रजापति आदि मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!