[smartslider3 slider=”2″]

आष्टा । सीहोर जिले में लगातार लम्बे समय से तेंदुए की दस्तक की खबरें आ रही है । पूर्व में सेल फेक्ट्री में भी कई बार तेंदुआ देखा गया । उसके बाद अन्य ग्रामो से भी तेंदुए की दस्तक की खबरे बनी रही । आज इछावर क्षेत्र के ग्राम निपानिया के तालाब में तरबूज की खेती कर रहे किसान को तालाब की नहर में तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया ।

किसान ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी और पाइप पर पत्थर रखकर पाइप को बंद कर दिया । यह पूरा मामला कल सामने आया था । इसके बाद एक तेंदुआ तालाब की नहर में घुसता हुआ दिखाई दिया शाम को वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई और वन विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंचकर अंधेरे में तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन रात में पूरा नहीं हो सका । तब वन विभाग ने आज सुबह तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया और तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया।


जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के तालाब क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट होने की सूचना ग्रामीण लगातार वन विभाग को दे रहे थे इसके बाद वन विभाग की टीम एक्टिव हुई और आज सुबह इस तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया है । अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है ।

उल्लेखनीय है कि इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कल भी काफी मशक्कत की थी लेकिन रात हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही थी अब वन विभाग की टीम ने आज सुबह से ही मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत की और तेंदुए का रेस्क्यू किया।

एसडीओ वन श्री राजेश शर्मा ने बताया की जिस तेंदुए को इछावर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था,आज उसे सुरक्षित तरीके से खिवनी के घने जंगल मे छुड़वा दिया गया है


इसी तरह रात्रि में ग्राम पडलिया के जंगल मे तेंदुआ की दस्तक की खबर है,तेंदुए के हमले में दो मवेशियों की मौत की भी खबर है । रेंजर नवनीत झा ने इसकी पुष्टि की है और विस्तृत जानकारी देने को कहा है

You missed

error: Content is protected !!