
आष्टा । थाना इछावर में दिनांक 18/05/25 को फरियादी राकेश मालवीय पिता राम चरण मालवीय उम्र 33 साल निवासी ग्राम रामदासी थाना इछावर ने रिपोर्ट किया कि गांव के पर्वत व उसका लडका रामनिवास मोगिया व भैय्यालाल फरियादी के घर के बाहर आकर गाली दे रहे थे ।


फरियादी ने बोला गाली क्यो दे रहे हो तो आरोपी पर्वत बोला की तुमने मेरा बाड़ा (जमीन) पर मकान क्यो बना लिया इसी बात पर से फरियादी व उसके भाई को लोहे की फरसी व बल्लम डंडा से मारपीट किया ।

मारपीट में फरियादी के भाई महेश को गंभीर चोटे आई जिससे उसकी मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर अपराध क्र 151/25 धारा 296, 115(2), 103(1), 351(3), 3(5), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने हेतु अधीक्षक जिला सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया ।उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत,

एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक ब्रजेश कुमार द्वारा गिरफ़्तारी हेतु तीन टीम गठित की गई। टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश उनकी रिश्तेदारियों एवं अन्य संभावित जगहों पर की गई ।


साइबर सेल का सहारा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश करते हुये दिनांक 19.05.25 को सायबर सैल तकनिकी मदद से हत्या के फरार आरोपियों को ग्राम जाट मुहाई थाना गोपालपुरा

से आरोपी पर्वतसिंह का साडू अनिल के मकान से घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार
आरोपीयो के नाम

1. पर्वत मोगिया पिता रामगोपाल मोगिया उम्र 47 साल निवासी रामदासी, 2. रामनिवास मोगिया पिता पर्वत मोगिया उम्र 19 साल निवासी रामदासी, 3. भैय्यालाल कोरकू पिता जगन्नाथ करोकू 35 साल नि. कलमखेडा थाना बिलकिसगंज है ।

इस प्रकरण में उनि मेहताब बासगे , उनि शिवलाल वर्मा ,प्रआर विक्रमसिंह ,प्रआर रामनरेश ,आर कपिल मेबाडा ,आर नरेन्द्र जाय ,आर सूरज सिंह , सै विक्रमसिंह ,सै बद्रीप्रसाद जाट की सराहनीय भूमिका रही ।
