[smartslider3 slider=”2″]

कांग्रेस का 140 वर्ष का गौरवशाली इतिहास रहा है । 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी । कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन के जरिये आमजन को जोड़ कर देश को हजार वर्ष की गुलामी से आजाद कर इस देश मे संविधान के जरिये मौलिक अधिकार दिए । वहीं राष्ट्रीय चेतना और संस्कृति को पुनर्जीवित कर अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए जवाबदेही भी तय की।

भारत की प्रगति और वैश्विक स्तर पर हमारी भूमिका तय करने के लिए कांग्रेस के दूरदृष्टा नेताओं ने लोक कल्याणकारी सरकार चलाने के लिए समीचीन निर्णय लिए और समय समय पर अपने संगठन में परिवर्तन भी किये । फलस्वरूप एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में भारत सुदृढ हो कर विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ा । भारत जैसे सांस्कृतिक बहुलता और विविधता वाले देश मे एक प्राकृतिक प्रक्रिया होती है आमजन समयांतराल में अपनी सोच और विचार में परिवर्तन करता है ।

इसी स्वाभाविक परिवर्तन को सत्ता तंत्र आज के दौर में भ्रम ,भय और उन्माद से दुष्प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है ।
आज जबकि लोकतांत्रिक मर्यादाओं और गरिमा को तार तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं तब विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रही कांग्रेस की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गयी है । हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने देश को सत्ता का दुरुपयोग कर रहे क्रीमी लेयर के चंगुल से मुक्त करा कर भारत की 90 प्रतिशत जनता के रोजगार शिक्षा और सत्ता में उनकी सकारात्मक भूमिका बढ़ाने के लिए सुदृढ विपक्ष के रूप में प्रभावी अभियान छेड़ा है ।

राहुल गांधी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में “संगठन सृजन अभियान ” के तहत प्रभावी बदलाव किए जा रहे हैं।
इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में राहुल गांधी के दौरे ने हलचल मचा दी है । राहुल गांधी की नसीहत और सृजन सूत्रों ने यह भी सुनिश्चित कर दिया है कि जमीनी स्तर पर जहां कार्यकर्ताओ की बात सुनी जाएगी वहीं ब्लाक और जिला स्तर पर भी संगठन के कार्यों की समय समय पर समीक्षा कर उन्हें अधिकार सम्पन्न भी बनाया जाएगा ।
“संगठन सृजन अभियान” के तहत राहुल गांधी ने गुजरात और मध्यप्रदेश पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है ।
अपने भोपाल दौरे में जननायक राहुल गांधी ने प्रदेश के प्रत्येक जिले के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक -एक पर्यवेक्षक तथा सहयोग और समन्वय हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भी पर्यवेक्षक नियुक्त कर उन्हें निर्देशित किया है ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारिणी सदस्य तथा पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश परमार ने गांधी की प्रेरणास्पद बैठक में शामिल हो कर उक्त जानकारी दी । परमार ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओ को जो निर्देश और आमजन के हित मे काम करने की प्रतिबद्धता दर्शायी उससे पूरे प्रदेश में उत्साह का संचार हुआ है वहीं भोपाल में सम्पन्न हुई इस बैठक से राहुल गांधी की प्रदेश की राजनीति पर गहरी नजर और सघन जानकारी भी उद्घाटित हुई ।
कैलाश परमार ने आह्वान किया कि राहुल गांधी जी के निर्देशानुसार हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में समन्वय, सहयोग और सामंजस्य जैसे नैसर्गिक गुणों के साथ कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाना है।

“विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को दी योजनाओं एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर हुए शामिल
कई विकास कार्यो के किये लोकार्पण-भूमिपूजन”

भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 29 मई से 12 जून तक किसानों के कल्याण को कृषि को उन्नत बनाने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गठित दल जिसमे कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित है। अभियान के अंतर्गत गठित दल विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर कृषकों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग की नवीन योजनाओं, कृषि यंत्रीकरण, खरीफ मौसम की तैयारी बीजोपचार, पशुपालन एवं

उद्यानिकी फसलों के सम्बंध में तकनीकी मार्गदर्शन एवं उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी प्रदान की जा रही है।
किसान कल्याण तथा कृषि विभाग आष्टा द्वारा आज विकासखंड की ग्राम पंचायत भंवरी कला,कर्मनखेड़ी में वैज्ञानिक एवं अधिकारियों के दलों द्वारा भ्रमण किया गया। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आष्टा की ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में

आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने तथा तकनीकी अपनाकर उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित किया। सभी किसानों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रदान किये जा रहे तकनीकी मार्गदर्शन एवं उन्नत किस्मों की जानकारी प्राप्त करें।
आज भ्रमण के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्राम भंवरी कला में 4 लाख से बने शमशान में सभागृह का

एवं 7 लाख 80 हजार से बने आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया,कर्मनखेडी में माँ आशापुरी माता (भराड़ी माता) के प्रांगण में लगने वाले पेवर्स ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन किया। दौरे में विधायक के साथ ग्राम पंचायत भंवरी कला सरपंच श्रीमती सुमन बाई, कृपालसिंह ठाकुर, डोडी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, दिनेश पवार, महेंद्र सिंह ठाकुर गऊखेड़ी, सरपंच श्रीमती धनकुंवर बाई,प्रेमचंद गोस्वामी, राजेन्द्र केशव, धर्मेंद्र ठाकुर, दिनेश पंवार, संजू मालवीय, देवेंद्र ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर आदि साथ थे ।

“महेश नवमी महोत्सव पर धाकड़ माहेश्वरी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा , समाज व महिला मंडल अध्यक्ष का सम्मान किया”

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री धाकड़ माहेश्वरी समाज ने अपने वंशोत्पत्ति दिवस को महेश नवमी महोत्सव के रूप में बुधवार 4 जून को उत्साह पूर्वक मनाया ।भगवान श्री महेश के अभिषेक भक्ति भाव के साथ करने के पश्चात गोकुल धाम से भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।रथ पर भगवान महेश का भव्य चित्र रखा था। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस गोकुल धाम पर समापन हुआ।

समाज की महिला मंडल की अभी तक जितनी मातृ शक्तियां अध्यक्ष रही उनका समाज की महिला मंडल अध्यक्ष स्मिता अमित मूंदड़ा ने स्वागत – सम्मान किया। वहीं समाज व महिला मंडल अध्यक्ष का भी समाजजनों ने साफा पहनाकर सम्मान किया । धाकड़ माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष स्मिता अमित मूंदड़ा ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव पर पुराना दशहरा मैदान के समीप स्थित गोकुल धाम परिसर में भगवान श्री महेश का भक्ति भाव के साथ अभिषेक कर कतारबद्ध होकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के युवा वर्ग नृत्य करते हुए चल रहे थे। वहीं पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र तथा महिलाएं एक जैसी साड़ियां पहने हुए थी।

शोभायात्रा गोकुल धाम से प्रारंभ होकर सुभाष चौक,गंज,मां राजराजेश्वरी मंदिर गंज चौराहे से सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार पर पहुंची वहां समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित नागौरी, सीमा नागौरी ने साफा बांधकर दिनेश गुप्ता, स्मिता अमित मूंदड़ा, युवा संगठन अध्यक्ष सौरभ धारवां आदि का सम्मान किया।रांका गली से बुधवारा,गल चौराहा,मानस भवन रोड़ से सुभाष चौक होते हुए गोकुल धाम पर समापन हुआ। महिला मंडल अध्यक्ष स्मिता अमित मूंदड़ा ने अभी तक जितनी भी महिला मंडल की अध्यक्ष रही उन सभी का स्वागत कर सम्मान किया।इस अवसर पर काफी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

“राजस्व अमले द्वारा ग्राम थूनाखुर्द में हटाया गया रास्ते से अतिक्रमण
ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटाने की कलेक्टर से लगाई थी गुहार”

सीहोर तहसील के ग्राम थूनाखुर्द के अनेक किसानों द्वारा 27 मई को कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्री बालागुरू के. को गांव के एक व्यक्ति द्वारा रास्त बंद करने की शिकायत करते हुए बताया गया कि गांव के किसानों का रास्ता बंद हो जाने से किसानों का आना जाना बंद हो गया है।

इससे उन्हें आने जाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने ग्रामवासियों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाकर रास्ता चालू कराने के तहसीलदार भरत नायक को निर्देश दिए थे । कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार तहसीलदार भरत नायक तथा राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा ग्राम थूनाखुर्द पहुंचकर रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया और रास्ते को चालू कराया गया।

रास्ते से अतिक्रमण हटाने इस त्वरित कार्रवाई के लिए सभी ग्रामवासियों ने कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार श्री भरत नायक, राजस्व निरीक्षक श्रीमती आरती भिलाला, संतोष दरवार, हल्का पटवारी श्रीमती रीना त्यागी, पटवारी राकेश बलभद्र, अनिल राठौड़ तथा पुलिस बल द्वारा की गई।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने
जनसुनवाई में आये नागरिको की समस्याओं को सुना,कई नागरिको ने की सौजन्य मुलाकात

प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है ।

आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा एक सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में ट्रांसफार्मर हटवाने,माध्यमिक शाला कन्नौद मिर्ज़ी का शाला भवन एवं शिक्षण स्टाफ के संबंध में पत्र,

खुदे बोर में पत्थर डालने की शिकायत,खेत सड़क बनवाने,कोठरी में रास्ते पर मुरमीकरण कराने,पत्नी की मृत्यु उपरांत राहत राशि अभी तक प्राप्त नही होने,ग्राम काजीखेड़ी में कृषि भूमि पर कब्जा करने,सड़क निर्माण की मांग,ई रिक्शा दिलाने हेतु आवेदन पत्र,राजस्व विभाग के कर्मचारि की शिकायत,संबल योजना संबंधित आवेदन,विद्युत संबंधित आवेदन पत्र आदि प्राप्त हुए ।


आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।

You missed

error: Content is protected !!