[smartslider3 slider=”2″]

पहलगाम में 26 निर्दोष,निहत्थे,पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा जो निर्दयता पूर्ण निर्मम हत्या की गई थी,जिसको लेकर देश के 140 करोड़ नागरिको में आक्रोश ही नही है बल्कि आतंकवाद को पालने पोषने वाले देश पाकिस्तान पर सख्त कार्यवाही की जो मांग उठी थी,

देश के नागरिको की भावना अनुरूप भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस घटना का बदला लेने हमारे देश की तीनों सेनाओं ने जो ऑपरेशन सिंदूर लांच किया उससे बौखलाये पाकिस्तान द्वारा अब हमारे धार्मिक स्थानों को निशाना बना कर गोलीबारी व अन्य कार्यवाही की जा रही है ।

कई गुरुद्वारों पर जो कार्यवाही पाक ने की उसको लेकर आज आष्टा के गुरुद्वारे में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा अरदास की गई । पूज्य सिंधी पंचायत के प्रमुख मुखीजी श्री सुशील भोजवानी ने अरदास के तहत गुरुद्वारे में अरदास व अन्य धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये ।

इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा,नगर भाजपा अध्यक्ष श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गजराजसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में नगर भाजपा के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता,पूज्य सिंधी पंचायत के सभी सदस्य आदि उपस्तिथ थे ।

सभी ने गुरुद्वारे में बाबा साहब के समक्ष यही प्रार्थना की की सीमा पर लड़ने वाले हमारे सैनिकों की रक्षा करे,उनको शक्ति प्रदान करे,देश मे अमन,चैन रहे ।

“ना कोई जीता ना कोई हरा के तहत 10 नेशनल लोक अदालत में आज हुए कई फैसले,समझौते”

न्यायालय परिसर, आष्टा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा की अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, श्री विजय डांगी एवं श्री महेश कुमार चौहान न्यायाधीश न्यायाधीश श्री नदीम जावेद खान, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा शर्मा, श्रीमती ऋचा जैन, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अरूण सिन्हा, भारतीय स्टेट बैंक, कन्नौद रोड, कोठरी प्रबंधक रिंकू मुजालदार प्रबंधक मनोज वायकर मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक रमेश सिंह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का प्रारंभ किया गया।

एडवोकेट धीरज धारवां ने न्यायाधीश विजय डांगी, न्यायाधीश महेश कुमार चौहान, न्यायाधीश नदीम जावेद खान, न्यायाधीश ऋचा जैन, न्यायाधीश ऋचा शर्मा द्वारा मिट्टी के सकोरे बंटवाये तथा न्यायाधीशगण ने लोक अदालत में आए पक्षकारों को अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति उत्पे्ररित करते हुए कहा कि गर्मी की शुरूआत हो चुकी है, सभी नागरिक गण अपने-अपने घरों पर खाली स्थान पर पक्षियों के लिए सकोरे अवश्य रखे, ताकि पक्षी इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके।

लंबित प्रकरणों में न्यायाधीश श्री महेश कुमार चौहान के द्वारा कुल विद्युत प्रीलिटिगेशन के 181 प्रकरण निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से राजीनामा अनुसार कुल 181 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 95 पक्षकारगण को 10,61,974/- रूपये का लाभ हुआ। न्यायालय के कुल 38 प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 38 प्रकरणों निराकरण हुआ जिसमें 95 पक्षकारो को 10,61,974/- रूपये का लाभ हुआ। न्यायाधीश श्री विजय डांगी के न्यायालय में 168 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे

जिसमें से 06 प्रकरण निराकृत हुए तथा 20 पक्षकारगण को 12,88,590/- रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। इसी प्रकार न्यायाधीश श्री नदीम जावेद खान के न्यायालय में बैंक प्रीलिटिगेशन के कुल 03 प्रकरण जिसमें से 03 का निराकरण हुआ और 03 पक्षकारगण को 1,50,000/-रूपये राशि राजीनामा अनुसार जमा करायी गई एवं

न्यायालय के कुल 51 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें ने 51 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 128 पक्षकार 63,99,570/- रूपये लाभान्वित हुए। न्यायाधीश श्रीमती ऋचा शर्मा के न्यायालय में 42 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 22 प्रकरण निराकृत हुए तथा 63 पक्षकारगण को 25,05,000/- रूपये का लाभ प्राप्त हुआ।

न्यायाधीश श्रीमती ऋचा जैन के न्यायालय में प्रीलिटिगेशन के सम्पत्तिकर/जलकर के कुल 95 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 95 पक्षकारगण4,70,431/- रूपये जमा कराये गये एवं न्यायालय के कुल 1048 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 45 प्रकरण निराकृत हुए तथा 121 पक्षकारगण को 2398486 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ।

“भारत मां की आरती कर सैनिकों की विजय की कामना”

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ चुकी है ऐसे में भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर हिंदुस्तानी आगे रहा है शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित क्षेत्रवासियों ने शहर के बस स्टैंड के पास टाउन हाल में स्थित भव्य भारत माता की प्रतिमा के समक्ष आस्था और उत्साह के साथ मां भारती की आरती कर देश की विजय की कामना की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा और नपाध्यक्ष श्री राठौर के अलावा नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित सहित शहरवासियों के अलावा पार्षदों ने सर्व प्रथम यहां पर दीप प्रज्जवलित किए और आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया।


शनिवार को आयोजित भारत मां से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए मंगल कामना की गई मां की आरती कर भारतीय सेना और सरकार के मनोबल बढ़ाने की कामना की शहर वासियों का कहना है कि इस वक्त देश की सेना को हर भारतीयों की जरूरत है।

इसीलिए भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने की प्रार्थना की जा रही हैं और मां से प्रार्थना की गई है की हमारी सेना की ना केवल ताकत बढ़ाए बल्कि मनोबल भी बढ़ाएं, महाआरती के दौरान लोगों के हाथों में तिरंगा भी नजर आए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सन्नी महाजन, नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, विजेन्द्र परमार, नरेन्द्र राजपूत, लोकेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र राठौर, देवेन्द्र, प्रदीप बिजोरिया और राजेश मांझी के अलावा शहरवासी मौजूद थे, जिन्होंने भारत माता के जयकारे लगाए।

“प्रेरणा भवन में मिलेगी युवाओं को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा-अशोक पांडे”

जिला मुख्यालय पर संघ के नवीन कार्यालय प्रेरणा भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा,

विशेष अतिथि कल अशोक पांडे, प्रांत संघचालक, मध्यभारत प्रांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। कार्यक्रम में संघ के सभी प्रमुख दायित्ववान व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

इस अवसर श्री पाण्डेय ने संघ स्थापना की पृष्ठ भूमि व सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष में सभी स्वयंसेवकों से समाज में पंच परिवर्तन के विषयों स्व का बोध अर्थात स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता एवं कुटुम्ब प्रबोधन, को अपनाने व समाज में लेकर जाने संकल्प कराया।

पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि संघ किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए युवाओं को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दे रहा है और उसी कड़ी में सीहोर कार्यालय का लोकार्पण किया जा रहा है। यह भवन राष्ट्र सेवकों की आगामी पीढ़ी का निर्माण करने का कार्य करेगा।

You missed

error: Content is protected !!